10 हजार से अधिक पर पहुंचा सोयाबीन अब 6 हजार रुपये क्विंटल!
व्यापारी कहते हैं- दाम स्थित रहेंगे; किसानों में संभ्रम की स्थिति
अमरावती/दि.4– जून माह में 10 हजार से अधिक पर पहुंचा सोयाबीन अब 6 से 6,500 रुपये क्विंटल दरमियान बाजार समिति में बेचा जा रहा है. इसलिए आगे दाम बढ़ेंगे, ऐसी संभावना किसानों द्वारा व्यक्त की जा रही है. लेकिन दाम कम हो नहीं होंगे, ऐसा भय भी लग रहा है. कुल सोयाबीन की दरवृद्धि से किसानों में संभ्रम की स्थिति है.
कॅश क्रॉप इस अर्थ से सोयाबीन की 2.60 लाख हेक्टर पर बुआई हुई है. कटाई के समय वापसी की बारिश से नुकसान होने के कारण उत्पादन कम हुआ है. इसी समय दर 3,,950 रुपए क्विंटल इस हमीभाव से अधिक हैं. इसलिए किसानों ने सोयाबीन की बिक्री की हो फिर भी कुछ किसानों ने अब तक जमा किया है. ऐसे में शासन ने सोयाबीन का बाजार बंद किया है.
प्लॉट की खरीदी शुरु होने के बाद सोयाबीन का दाम निकलता है. व्यापारी सूत्रों की जानकारी के अनुसार ब्राजील, अर्जेन्टाइना आदि सोयाबीन उत्पादक देशों के सोयाबीन उत्पादकों का अंदाज जनवरी में आयेगा व पश्चात दाम में तेजी या उतार भी साबित होगा.
* सोयाबीन का बाजार भाव (रुपए/क्विटल)
दिनांक भाव आवक
29 दिसंबर 5,700 से 6,182 1,127
30 दिसंबर 5,700 से 6,150 4,227
31 दिसंबर 5,700 से 6,120 3,956
1 जनवरी 5,700 से 6,150 2,642
3 जनवरी 5,800 से 6,299 5,142