पश्चिमी क्षेत्र में गंदगी से सपा आक्रामक
मनपा पर धमका विशाल मोर्चा, निगमायुक्त को अल्टीमेटम

अमरावती – दि.29 शहर के पश्चिमी क्षेत्र में गंदगी और कचरे के आलम से गुस्साई समाजवादी पार्टी ने आज दोपहर मनपा पर विशाल मोर्चा निकाला. निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को निवेदन देकर रुके विकास कामों को तुरंत करवाने का अल्टीमेटम दिया. निवेदन में कहा गया कि, 26 जनवरी तक मुस्लिम बहुल उक्त क्षेत्र की समस्यां हल ना होने पर पार्टी तीव्र आंदोलन करेगी.
नहीं आती कचरा गाडी, नालियां बदतर
सपा के शहर अध्यक्ष इमरान खान, जिलाध्यक्ष सलीम जावेद खान, कार्यकारी अध्यक्ष अब्दूल रहमान, उपाध्यक्ष जुबेर सुफी आदि के नेतृत्व में निवेदन दिया गया. जिसमें लालखडी रिंगरोड, दारे अकरम मस्जिद रोड, सुफियान नगर नं. 1 व नंबर 2, परफेक्ट धर्मकाटा, अकबर नगर, यास्मिन नगर, आजाद नगर आदि इलाकों में गंदगी का आलम सर्वत्र हो जाने का आरोप किया गया. नालियों का बरसों से टूट-फूट हो जाने और काम नहीं होने का इल्जाम लगाया गया. यह भी कहा गया कि, उपरोक्त एरिया में कचरा गाडी नहीं आती. कई बार मनपा को शिकायत कर चुके है. सफाई ठेकेदारों पर मनपा कार्रवाई नहीं कर रही.
* सैकडों की उपस्थिति
सपा के मोर्चें में पदाधिकारियों के साथ जकी नसीम, मोहसीन खान, तनवीर मिर्जा, सलिमोद्दीन कलिमोद्दीन, मो. शाकीर, मुश्फिक शेख, तौसिफ खन्ना, फिरदौस पठाण, अब्दूल फहीम, वसीम शाह, रिजवान खान, अहेफाज खान, मोहम्मद नासीर, मजीद खान लड्डू वाले, एजाज पेंटर, मोहम्मद शकील, वाहिद खान, शेख कलीम समाज सेवक, तेहजीब खान, शाहरुक शाह, वसीम राज, अकरम खान, शाहरुख हुसैन, शेख इशाद, दानीश खान, अरहम खान, तनवीर खान, मो. अवेज, मोहसीन खान, मो. नवेद, नदिम शाह, शेख अवेज, शोएब खान, जुबैर चाउस, असमीर खान, जीशान मलीक, तनवीर खान, राजा खान, मुजाहिद खान, सोहेल खान, फहिम खान, सोनु भाई, शेख हमीद, रईस अहमद, अनीस अहमद, शराफत अली, शहादत खान, इमरान शाह, मो. मुजम्मील, मो. सुफीयान, अ. जावेद, वाजीद खान, शेख जावेद, कौसर खान, अनवर हुसैन, जावेद ढेरी, जावेद सब्जी, लतीफ शाह, मुजाहिद अली, मो. अहफाज, मो बशीर, मो. शहबाज, मो. इरशाद, अ. नासीर, आसिफ अली, अकील शाह, सै. जुनेद, शेख इस्माईल, जुनेद अली, शेख शाहरुख, शेख रिजवान, मो. शोएब, कलीम शाह, शेख शकील, अफरोज खान, समीर खान, सै. जुबेर आदि सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.