अमरावती

मांडले हत्याकांड प्रकरण का 24 घंटे भीतर पर्दाफाश करने पर एसपी व एएसपी का सत्कार

नरहरी मालवी सोनार संघ व जिला स्वर्णकार संघ ने नवाजा

अमरावती/दि. 30– तिवसा के सराफा व्यवसायी संजय मांडले हत्याकांड प्रकरण का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ लूटा हुआ माल बरामद करने पर ग्रामीण पुलिस प्रशासन के इस शानदार कार्य को देखते हुए नरहरी मालवी सोनार संघ व अमरावती जिला स्वर्णकार संघ ने जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम साली व अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे का सत्कार किया.
तिवसा तहसील के सोनार समाज के प्रतिष्ठित नागरिक व सराफा व्यवसायी संजय मांडले पर अज्ञात हमलावर ने उनके तिवसा स्थित निवासस्थान में घुसकर घर की मूल्यवान वस्तु, सोने-चांदी और पैसे लूट लिए थे. संजय मांडले ने प्रतिकार करने का प्रयास किया तब आरोपी ने उस पर जानलेवा हमला कर निर्मम हत्या कर दी और माल लूटकर फरार हो गया था. जिस समय यह हमला हुआ उस समय उसके परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे. पत्नी और बेटा दवाखाने में थे. संजय मांडले पर यह हमला दिनदहाडे हुआ था. इस कारण अमरावती जिले के स्वर्णकार, सराफा व्यवसायी काफी भयभीत हो गए थे. इस कारण ऐसे हमलावर को दबोचने ग्रामीण पुलिस प्रशासन व्दारा तत्काल प्रयास करने की मांग सोनार समाज तथा स्वर्णकार सराफा व्यवसायियों की तरफ से की गई थी. हाल ही में विराजमान हुए नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने आरोपी की तलाश के लिए 4 से 5 दल गठित कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरु की और 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा हुआ माल जब्त करने में सफलता प्राप्त की. इस कार्य में जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम साली, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिंद्र शिंदे, ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे, उंबरकर, तिवसा के थानेदार ठाकुर ने प्रशंसनीय कार्य किया. इस उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए एसपी विशाल आनंद, एएसपी विक्रम साली और निरीक्षक किरण वानखडे का सोनार समाज की तरफ से नरहरी मालवी सोनार संघ अमरावती, जिला स्वर्णकार संघ की तरफ से सत्कार व कृतज्ञता व्यक्त की गई. भविष्य में पुलिस का इसी तरह सहयोग सराफा व्यवसायी, स्वर्णकार और सोनार समाज को मिलने तथा आरोपी को कडी सजा मिलने के लिए एसपी विशाल आनंद से चर्चा की गई. इस अवसर पर नरहरी मालवी सोनार संघ के अध्यक्ष राजेश अनासाने, उपाध्यक्ष विनोद गुहे, राजू तारेकर, सचिव राजेंद्र धरमठोक, कोषाध्यक्ष मिलिंद अनासाने, सहकोषाध्यक्ष नितिन खांडेकर, जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अजय तिनखेडे, प्रकाश तारेकर, नंदकिशोर बुंबले,अरुण मांडले, अशोक हिरुलकर, राजेंद्र बहाड, विकास पंचवटे, श्याम मानेकर, नितिन तारेकर, अरुण सागले, प्रभाकर परांजपे, गजानन नांदूरकर, अरुण नांदूरकर, सुरेश रतावा, विनायक ठाकरे समेत बडी संख्या में सोनार समाज बंधु उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button