* परतवाडा के व्यापारी के साथ
* शेयर मार्केट के नाम पर ऑनलाइन झांसा
अमरावती/दि.17– पुलिस की सायबर टीम ग्रामीण ने परतवाडा के कारोबारी के साथ शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 31 लाख 35 हजार की ठगी के प्रकरण में छत्तीसगढ से 6 आरोपियों को दबोचा. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर अधीक्षक पंकज कुमावत, सायबर निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिलवाल के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा निरीक्षक किरण वानखडे, सहायक किरण औटे, महिला सहायक निरीक्षक निर्मला भोई, उप निरीक्षक सुनील बनसोड, हवालदार पंकज गोलाइतकर आदि ने की. यह जानकारी एसपी विशाल आनंद ने आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी आधार पर तेजी से और सघन जांच पडताल की. जिसके कारण आरोपी जल्द दबोचे गये. उन्होंने बताया गया कि पकडे गये आरोपियों में मोबाइल शॉप संचालक भी हैं. इन लोगों ने हाइट्रेड लिंक से परतवाडा के घामोडिया प्लॉट निवासी आशीष बोबडे के साथ स्टॉक मार्केट एनालिसिस और लर्निंग के नाम पर 31 लाख 35 हजार रूपए ठग लिए थे.
* इन्हें किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि 10 मई को पुलिस का दल छत्तीसगढ रवाना हुआ था. पुलिस ने परतवाडा के व्यापारी की शिकायत में दी गई जानकारी के आधार पर नंबर और ऑनलाइन लिंक के बारे में पता लगाया. सुराग के भरोसे पुलिस ने रितेश अरूणकुमार अजगले (24, ठठारी) , मायकल खेमलाल साहू (24, जयजयपुर), रवींद्र राजेंद्र यादव (29,बसंतपुर), अमन महादेव हरपाल (38, कातुल बोर्ड), शैलेंद्र सिंह नारायण सिंह चव्हाण (35, भरकापारा) और दिगंत शशिकांत अवस्थी (38,बनभेडी) को गिरफ्तार किया है.
* अलग -अलग खातों में डाली रकम
पुलिस की साइबर टीम ने तकनीकी बातों का विश्लेषण किया तो ध्यान में आया कि आरोपियों ने अलग-अलग मोबाइल फोन का उपयोग कर आपस में संपर्क रख जांच टीम को गुमराह करने अलग-अलग खातों में पैैसे भेजे. इन बैंक खातों की कडी जोड पर आरोपियों ने पैसे भेजे जाने का ब्यौरा पुलिस ने एकत्र किया.
* 70 लाख किए फ्रीज
आरोपियों के खातों में जमा 70 लाख रूपए की राशि फ्रीज की गई है. गिरफ्तार आरोपियों ने विभिन्न लोगों के कारर्पोरेट बैंक खाते खोलकर गैर कानूनी रूप से विविध आर्थिक झांसा देने इन खातों का उपयोग किया. आरोपियों से आयडी एफसी बैंक के तीन स्टैम्प , प्रॉपरायटर स्टैम्प, गांव ठेलकाडीह ग्राम पंचायत के सरपंच के नाम पर स्टैम्प, विभिन्न बैंकों के 17 डेबिट कार्ड, 74 शेख, 60 पास बुक और 1 लाख 2 हजार रूपए केश जब्त की गई है. आरोपियों के विरूध्द दफा 417, 420, 473, सूचना तकनीकी कानून 2000 की धारा 66 ड के अनुसार अपराध दर्ज है. आरोपियों का कस्टडी रिमांड लिया जा रहा हैं.