अमरावतीमहाराष्ट्र

एसपी विशाल आनंद ने दी पुलिस रेजिंग डे की जानकारी

ग्रामीण पुलिस घटक द्बारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण व मार्गदर्शन

अमरावती/दि.4-माहुली जहांगीर थाना अंतर्गत इंडियन नेशनल हाईस्कूल में एसपी विशाल आनंद ने पुलिस रेजिंग डे की जानकारी छात्र- छात्राओं को दी. विद्यार्थियों ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जिज्ञासा के प्रश्न पूछे. उन्हें सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए मार्गदर्शन किया गया. 24 घंटे जनता की सुरक्षा हेतु मुस्तैद रहनेवाले पुलिस विभाग के प्रति वे बडे प्रभावित हुए.
* हो सकते हैं दल में भर्ती
इस समय न केवल पुलिस के कामकाज अपितु उसकी तत्परता के विषय में विस्तार से बताया गया. छात्र- छात्राओं को पुलिस भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देकर उनसे दल में भर्ती होने की तैयारी करने कहा गया. पुलिस बल दैनंदिन कानून व्यवस्था कैसे हैंडल करता है, लोगों में सामंजस्य पूर्ण संबंधों के लिए भी प्रयत्न करता हैं. शस्त्र, बारूद और महिला व बच्चों की सुरक्षा, साइबर क्राइम के विषय में भी बच्चों की जिज्ञासाएं शांत की गई. बैंड पथक ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर राष्ट्रगीत से कार्यक्रम परिपूर्ण हुआ. लगभग सवा सौ छात्र-छात्राएं अध्यापक वर्ग और माहुली थाने का स्टाप मौजूद था.
यह आयोजन एसपी विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, एसडीपीओ अशोक थोरात, निरीक्षक गजानन वाघ और यातयात विभाग के अंमलदार ने उपरोक्त कार्यक्रम संपन्न किया.

 

Back to top button