अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एसपी विशाल आनंद के हाथ पांव फुले

मीडिया के प्रश्नों की बौछार

* मामला गंभीर, खुद करुंगा जांच
* पुलिस पाटिल का महिला से जमीन को लेकर विवाद?
अमरावती /दि.18– चिखलदरा थानांतर्गत रेट्या खेडा की अघोरी घटना, धिंड की खबर प्रकाशित होने से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद हक्के-बक्के रह गये. उन्होंने आनन-फानन में पत्रकार परिषद बुलाकर घटना को लेकर पुलिस की तरफ से लीपापोती का भरपूर प्रयास किया. विशाल आनंद पर मीडिया ने सवालों की झडी लगा दी. उन्होंने स्वीकार किया कि, मामला गुरु गंभीर है. वे खुद चिखलदरा जाकर मामले की जांच करेंगे. रोज इसका अपडेट लेंगे. घटना में गांव के पुलिस पाटिल के लिप्त होने के कारण एक्शन नहीं लिये जाने की बात का एसपी ने खंडन किया. उन्होंने कहा कि, गांव में चर्चा है कि, संबंधित महिला का पुलिस पाटिल से जमीन को लेकर कोई विवाद चल रहा है. इस बारे में भी वे गहराई से जांच करेंगे.
* मुख्यमंत्री को बताया
एसपी आनंद ने दावा किया कि, आदिवासी महिला की धिंड की घटना के बारे में पता चलते ही उन्होंने न केवल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी, बल्कि गृह मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री को भी सूचित किया और अपडेट अब दी जा रही है. मामला संगीन होने की बात पुलिस अधीक्षक ने कबूल की. उन्होंने तत्काल थानेदार को रेट्या खेडा गांव में भेजा है.
* 5 आरोपी निष्पन्न
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, निश्चित ही यह अघोरी व मानवता को कलंकित करने वाली घटना है. मामले में 5 आरोपी निष्पन्न होने का दावा उन्होंने किया. बता दें कि, खबर में आरोपियों में पुलिस पाटिल बाबू जामुनकर, सायबू चतुर, उसकी पत्नी, रामजी चतुर, साबूलाल चतुर के नाम सामने आये थे. पुलिस अधीक्षक ने सभी पर कडा एक्शन लेने के निर्देश देने की जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि, धिंड की घटना के बाद जिला प्रशासन हिल गया है. राज्य शासन द्वारा विशेषकर गृह विभाग ने घटना की जानकारी और आरोपियों पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा तलब किया है.
* फोटो आज देखा
एसपी विशाल आनंद ने दावा किया कि, रेट्या खेडा की बुजुर्ग महिला की धिंड की घटना शर्मनाक और निंदनीय है. थाने में घटना की शिकायत बाकायदा दर्ज की गई. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. उन्होंने दावा किया कि, महिला के साथ इतने बुरे सलूक का फोटो उन्होंने आज देखा. उन्हें गुमान न था कि, इतनी भयंकर घटना हुई है. अब वे स्वयं तहकीकात का काम अपने-अपने हाथ में ले रहे है. उसी प्रकार पुलिस की जांच टीम को जो भी सहायता लगेगी, प्रशासन वह सभी उपलब्ध करवाएगा.

Back to top button