अबू आजमी के दौरे को लेकर सपा कार्यकर्ता भारी उत्साह में
मिनट टु मिनट कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं की नियुक्ती, प्रेस को करेगें संबोधित
अमरावती/दि.01– समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक अबु आसीमी आजमी 3 मार्च रविवार को अमरावती के दौरे पर आ रहे है. उनके दौरे को लेकर शहर व जिले के सपा कार्यकर्ताओं के बीच भारी उत्साह नजर आ रहा है. वही सुबह नागपूर से वाहन व्दारा आगमन के बाद सर्किट हाऊस में आजमी व्दारा कार्यकर्ताओ की बैठक, प्रेस वार्ता को संबोधित करने के बाद अन्य कार्यक्रमों में शिरकर करेगें.
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी की ओर से संविधान बचाओ यात्रा का आयोजन किया गया है. जो कि विदर्भ के कुछ प्रमुख शहरों से होते हुए गुजरेगी. इसी के चलते नागपूर से वाहन व्दारा समाजवादी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अबु आसीम आजमी अपने सहयोगी नेता प्रदेश कार्याध्यक्ष प्रताप हेगाडे, प्रधान महासचिव परवेज सिद्दीकी, मेराज सिद्दीकी, प्रवक्ता एड. रेवन भोसले, महिला नेत्री माया चवरे, साजीदा निहाल अहमद, युवा नेता फहाज अहमद, उपाध्यक्ष डॉ. पी.डी.जोशी, महासचिव डॉ. विलास सुरकर, अब्दुल रऊफ सहित अन्य नेताओं के साथ सुबह 11 बजे कैंप स्थित सर्किट हाऊस पहुंचेगे. यहां पर सुबह 11.30 बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, दोपहर 12 बजे नये कार्यकर्ताओं का पार्टी प्रवेश व नियुक्तियां 12.30 बजे पत्रवार्ता को संबोधित करेगें. 12.20 बजे से 1 बजे के बीच का समय आरक्षित रखा गया है. जिसके बाद दोपहर भोजन पश्चात वे 2 बजे स्थानीय वलगांव रोड स्थित अब्दुल्ला हॉल में महंगाई, भय, भ्रष्टाचाचार, बेरोजगारी, अन्याय के खिलाफ, किसानों की समस्या, अल्पसंख्यकों के विषय, महिला, ओबीसी के विषय को यह यात्रा निकाली जा रही है तथा इसी विषय पर वे सभा को संबोधित करेगें. अब्दुल्ला हॉल की सभा के बाद वे शहर के जनप्रतिनिधियों व मुस्लिम समाज के वरिष्ठों व उलेमाओं से मुलाकात करेगें. यहां से वे शाम को वाशिम जिले के मगरूल पीर में सभा को संबोधित करेगें तथा वापस अमरावती आकर सर्किट हाऊस में विश्राम करने पश्चात 4 मार्च को अकोला के लिए प्रस्थान करेगें. अबु आसीम के दौरे को लेकर शहर व जिले के सपा कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह नजर आ रहा है. सभा के लिए कार्यकर्ताओं व्दारा व्यापक तैयारियां की जा रही है.
तैयारियां पूर्ण
प्रदेशाध्यक्ष अबु आसीम आजमी के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं व्दारा भारी उत्साह दिखाते हुए तैयारियां की जा रही है. जिसकी तैयारियां पूर्ण भी हो चुकी है.