अमरावती

आज से 6 दिन तक आकाश में दिखाई देगा स्पेस स्टेशन

सुबह के समय 6 बार व रात से समय 6 बार देखा जा सकेगा

अमरावती/दि.11 – अंतरिक्ष के अध्ययन व संशोधन हेतु दुनिया के 16 देशों में एक साथ आकर अंतरिक्ष में एक महाकाय अंतरिक्ष केंद्र यानि स्पेस स्टेशन स्थापित किया है. जो पूरा समय पृथ्वी के चारों ओर चक्कर काटता रहता है. 28 हजार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी से करीब 400 किमी की दूरी पर स्थापित यह स्पेस स्टेशन जब रात के समय अथवा एकदम तडके किसी क्षेत्र के उपर से होकर गुजरता है, तो उसे खुली आंखों से देखा जा सकता है. हालांकि अलग-अलग स्थानों के हिसाब से इस स्पेस स्टेशन के दिखाई देने के समय व दिशा सहित उसके प्रकाश की प्रखरता में फर्क रह सकता है. इसी स्पेस स्टेशन को आज 11 मई से आगामी 16 मई के दौरान कुल 12 बार विदर्भ क्षेत्र के शहरों से देखा जा सकेगा. जिसके तहत 11 से 16 मई के दौरान यह स्पेस स्टेशन एकदम सुबह के समय 6 बार तथा रात के समय 6 बार स्पष्ट तौर पर दिखाई देगा.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार 11 मई को रात 7.13 से 7.16 बजे के दौरान यह स्पेस स्टेशन दक्षिण आकाश में पूर्व दिक्षा की ओर जाता दिखाई देगा. इसके बाद रात 8.48 से 8.51 बजे के दौरान पश्चिम से उत्तर दिशा की ओर आकाश में आगे बढते किसी तारे की तरह इस स्पेस स्टेशन दिखेगा. इसी तरह 12 मई को तडके 5.02 से 5.07 बजे तक यह स्पेस स्टेशन उत्तरी आकाश में पूर्व दिशा की ओर जाता दिखाई देगा. साथ ही इसी लिए रात 7.59 से 8.05 बजे के दौरान नैऋत्य से ईशान्य आकाश की ओर जाते समय कुछ अधिक प्रकाशमान दिखाई देगा. 13 मई को तडके 4.13 से 8.11 बजे के दौरान उत्तर से पूर्व दिशा की ओर तथा रात 7.11 से 7.17 बजे के दौरान नैऋत्य से ईशान्य की ओर जाते हुए इसे और भी बेहतर तरीके से देखा जा सकेगा. इसके बाद 14 मई को तडके 5.01 से 5.08 बजे के दौरान वायव्य से आग्नेय आकाश तथा रात 8 से 8.04 बजे के दौरान पश्चिम से उत्तर दिशा की ओर जाता दिखाई देगा. 15 मई को तडके 4.13 से 4.19 बजे के दौरान उत्तर से पूर्व की ओर तथा रात 7.11 से 7.16 बजे के दौरान पश्चिम से उत्तर दिशा की ओर जाता दिखाई देगा. इसके बाद 16 मई को तडके 3.29 से 3.30 बजे के दौरान पूर्वी आकाश में महज एक मिनट के लिए तथा दोबारा तडके 5.02 से 5.06 बजे के दौरान पश्चिमी आकाश में दक्षिण की ओर जाता दिखाई देगा. ऐसे में इन 6 जिलों के दौरान पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के आसमान में स्पेस स्टेशन का विलोभनीय नजारा देखा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button