रैली निकालकर बांटी गई मिठाईयां
अमरावती/दि.12- गत वर्ष लॉकडाउन के चलते समूचे देश में सलून, ब्यूटी पार्लर व स्पा बंद कर दिये गये थे. जिसके पश्चात सलून इंडिया के जरिये विगत वर्ष 11 अगस्त को केंद्र सरकार से कुछ मांगे की गई थी, जो अब तक पूरी नहीं हुई. जिसके चलते सलून इंडिया द्वारा प्रति वर्ष 11 अगस्त को नैशनल सलून डे मनाने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत गत रोज अमरावती स्पार्कल विदर्भ आयाबा ग्रुप व स्पार्कल ब्यूटीशियन अमरावती ग्रुप की अगुआई में स्थानीय स्तर पर नैशनल सलून डे मनाया गया. इस उपलक्ष्य में अमरावती स्पार्कल विदर्भ आयाबा ग्रुप व स्पार्कल ब्यूटीशियन अमरावती ग्रुप की महिला सदस्यों ने जिला स्टेडियम पर एकजूट होकर नैशनल सलून डे मनाया. साथ ही इस अवसर पर टोकियो ओलम्पिक में पदक हासिल करने और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करनेवाले भारतीय खिलाडियों का अभिनंदन किया गया.
इस उपलक्ष्य में संगठन की सदस्य महिलाओं द्वारा जिला स्टेडियम से इर्विन चौक तक भव्य रैली निकाली गई और इर्विन चौक पर बनाये गये ओलम्पिक रिंग के सामने जल्लोष मनाते हुए मिठाई का वितरण किया गया. इस समय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के कई नामांकित खिलाडी भी इस रैली में शामिल हुए थे. जहां पर एमआयडीसी एसोसिएशन व स्वयंसिध्दा अभियान के अध्यक्ष किरण पातुरकर ने महिलाओं को सक्षम बनाने के संदर्भ में मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर अमरावती स्पार्कल विदर्भ आयाबा ग्रुप व स्पार्कल ब्यूटीशियन अमरावती ग्रुप की संस्थापिका रश्मी नावंदर, अध्यक्ष उषा भुताड, उपाध्यक्ष वैशाखी बोंडे, सचिव स्वाती अडगुलवार, कोषाध्यक्ष विजया अकर्ते, सहसचिव अर्चना तायडे, नीलिमा गवई, संचालक प्रतिभा भोवते, कविता चव्हाण, मंगला राऊत, शिल्पा शेंडे, सुवर्णा सपकाल, प्रतिभा गुप्ता, अनुजा डहाके, रश्मी शेगोकार, राधा गायकी, प्रियंका देशमुख, प्रतिभा वानखेडे, दीपा तायवाडे, संगीता धावडे, राखी कोरात, संतोष तवर, सीमा खरडे, सायली मोहोड, अनुराधा तांबट, दिशा आसुदानी, पूनम खत्री, जोशना पुंड, रोशनी चिखलकर, कविता खंडेलवाल, नंदिनी चौधरी, दीप्ती सप्रे, शीतल साबले, दीप्ती हेटे, पुनम कव्हर, लता मालवे, स्नेहा तायडे, नंदिनी घोरमाडे, पूनम जामोदकर, रश्मी खोचे, कविता वाटाणे, शालू भातकुले, नंदा कुंभारे, मनीषा नेवाले, आरती श्रीराव, पल्लवी माथुरकर, रूपाली भोकरे, सुनिता सरोदे, विजया देशमुख, रचीता तीरथकर, सोनाली रंधवे, दिव्या सहानी, पूजा मानकर, चारुशीला टिकेकर, स्वाती फडके, सुषमा शिंदे, प्रिया केलकर, प्रतिभा, भोवते, संगीता माहुरे, ज्योती खंडारे, प्रियंका पवार, भाग्यश्री जवंजाल, प्रियंका देशमुख, सोनाली लेंडे, प्रतिभा वानखेडे आदि सहित कई महिलाएं उपस्थित थी.