अमरावती

महिला व युवतियों के लिए पेट्रोल पंपों पर विशेष व्यवस्था कराई जाए

युवा स्वाभिमान पार्टी ने की जिलाधीश से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – अमरावती शहर सहित जिले के पेट्रोल पंपों पर महिलाओं व युवतियों को प्राथमिकता देकर उनके लिए रात 7 बजे के बाद विशेष व्यवस्था कर कतार में खड़े न रखते हुए पेट्रोल उपलब्ध कराया जाए. इस आशय की मांग को लेकर युवास्वाभिमान पार्टी की ओर से जिलाधीश को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि शहर सहित जिले की अधिकांश महिलाएं व युवतियां नौकरी करती है. लेकिन अनेक पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल भरने के लिए वाहनों की भीड़ रहने से उन्हें लाईन में खड़ा रहना पड़ता है, जिससे उन्हें रात के समय घर जाने में देरी होती है. इसके अलावा कुछ जगहों पर रात के समय महिलाओं के साथ अनुचित घटनाएं भी होती है. इसलिए महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल पंपों पर विशेष प्रावधान कर पेट्रोल उपलब्ध कराया जाए.
निवेदन सौंपते समय युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रिती देशपांडे, ज्योति सैरिसे,प्रेमा लव्हाले,उज्जवला मेश्राम,किरण पोकले, वंदना जामनेकर, प्रमिला ससाने, मंदा राऊत, सपना सावदेकर, कल्पना मेश्राम आदि उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button