आय बढाने के लिए विशेष आमसभा १० अगस्त को
व्यापार संकुल, संपत्ति कर व बाजार परवाना विभाग रडार पर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – मनपा की आय बढे इसके लिए आगामी १० अगस्त को विशेष आमसभा आयोजित की गई है. इसमें आय में वृध्दि हो इस संबंध में चर्चा की जायेगी. वॉर्ड विकास व स्वेच्छा निधि का प्रावधान करने की मांग फिर होने की संभावना है.
महानगरपालिका की आय सीमित है नगरसेवको को वार्ड विकास व इच्छानुसार निधि मिलने में अडचने आती है. मांग के अनुसार ५० लाख रूपये देना असंभव होने के कारण अनेक सदस्यों ने सभागृह मेे आय का स्त्रोत बढाने की मांग की हैे उस अनुसार महापौर ने १० अगस्त को विशेष आमसभा आयोजित की है.
इस समय आय बढाने के तीन मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा होगी इसके साथ ही अन्य कुछ आय बढाने के मुद्दे भी चर्चा में आयेंगे. .संपत्ती कर यह मनपा की आय बढाने का मुख्य स्त्रोत है. परंतु विगत वर्षो की संख्या को देखकर निर्धारित लक्ष्यनुसार संपत्ति कर ही इकट्ठा नहीं होता. जिसके कारण मनपा को शासन की ओर से आनेवाले निधि पर ही निर्भर रहना पड़ता है. यह देखकर आय बढाने के लिए विशेष प्रयास किए जायेेंगे. इस अनुसार विशेष आमसभा बुलाई गई.