अमरावतीविदर्भ

महिला सक्षमीकरण पर विशेष ध्यान देंगे

विभागीय आयुक्त पीयूष सिह का प्रतिपादन

प्रतिनिधि/दि.५

अमरावती – राज्य में सभी ओर १ अगस्त को महसूल दिन मनाया जाता है. इसी श्रृंखला में अमरावती महसूल विभाग द्वारा महिला व बालकल्याण, सहकार, शिक्षा आदि क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में महिलाओं के सक्षमीकरण पर जोर दिया जायेगा. महसूल विभाग को प्राप्त होनेवाली महिलाओं से संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा प्रयास किये जायेंगे, ऐसा प्रतिपादन विभागीय आयुक्त पीयूष सिह ने व्यक्त किया. कोरोना वायरस महामारी के काल में विभागीय आयुक्त कार्यालय में बहुत ही सामान्य तरीके से महसूल दिन मनाया गया. इस समय वे मार्गदर्शन करते समय बोल रहे थे. महसूल उपायुक्त गजेंद्र बावणे, अकोला के अपर जिलाधिकारी एन. के. लोणकर समेत विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी इस समय उपस्थित थे. पीयूष सिह ने कहा कि, विभाग के सभी पांचों जिले की सभी घटकों की महिलाओं को स्वयंपूर्ण तथा सक्षम बनाने के लिए महसूल, इसी तरह कृषि सहकार, महिला व बालकल्याण, शिक्षा, उद्योग इन विभागों द्वारा चलायी जानेवाली योजनाओें की जानकारियां महिलाओं को दी जायेगी. इन माध्यमों से उन्हें रोजगारों के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे. उन्हें खुद के पैरों पर खडा करने के लिए विभाग की ओर से जानकारी व मार्गदर्शन दिया जायेगा, ऐसा भी उन्होंने इस समय बताया. इस समय अमरावती विभाग में क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करनेवाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्तीपत्र व सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में विभाग के सभी उपायुक्तों को भी सम्मानित किया. मंच संचालन तहसीलदार निकिता जावरकर और आभार प्रदर्शन नायब तहसीलदार राजेश चौधरी ने माना.

  • सम्मानित किये गये अधिकारी, कर्मचारी

– अमरावती विभागीय आयुक्त कार्यालय

महसूल उपायुक्त गजेंद्र बावणे, सहायक आयुक्त विवेकानंद कालकर, महसूल तहसीलदार रवि महाले, चिखलदरा की तहसीलदार माया माने, नायब तहसीलदार मधुकर धुले, लेखाधिकारी रविद्र जोग, विधि अधिकारी नरेंद्र बोरा, तकनीकी अधिकारी सुधाकर पवार, स्वीय सहायक अतूल बुटे, लघुलेखक अतुल लवणकर, कलर्क रूपाली चतरे, चंद्रकांत जाधव, दिलीप काले, कनिष्ठ लिपीक संतोष चव्हाण, एन. एस. सारसकर, प्रीति पातुर्डे, वाहन चालक सुमित, चपरासी शेषराव मनवरे, तुषार बुरघाटे.

– विभाग के अन्य जिले के अधिकारी, कर्मचारी

अकोला अपर जिलाधिकारी एन. के. लोणकर, यवतमाल उपजिलाधिकारी (चुनाव) श्रीकांत देशपांडे, चिखलदरा तहसीलदार माया माने, वणी के नायब तहसीलदार महेश रामगुंडे, यवतमाल जिला खनिकर्म अधिकारी राजेेंद्र गोसावी, वाशिम जिलाधिकारी कार्यालय के उच्च श्रेणी लघुलेखक धर्मराज चव्हाण, लोणार के लिपीक सी. जी. काकडे, मंगरूलपीर के मंडल अधिकारी दिलीप चौधरी, जलगांव जामोद के कनिष्ठ लिपीक आर. बी. सातव, अकोला के पटवारी असउद्दीन, वाहन चालक किशोर तायडे, चपरासी इरफान पठाण, पुलिस पटेल राहुल पत्रकार, कोतवाल एस. आर. खोडके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button