अमरावती

सुमेध रामटेके व सुप्रिया रामटेके को विशेष पुरस्कार

राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने किया सम्मानित

अमरावती -/दि.19  शहर के सपुत तथा दिव्य आईटी सोल्युशन के डायरेक्टर सुमेध उद्धवराव रामटेके व सीईओ सुप्रिया सुमेध रामटेके द्बारा शिक्षा व उद्योग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जाने पर उन्हें महामहिम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हस्ते विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. भारतीय स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में सावित्री फुले पुणे विद्यापीठ में सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में पुणे के सांसद गिरीष बापट, सवित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. कारभारी काले, संत गाडगे बाबा विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे व पुणे विद्यापीठ के सभी विभाग प्रमुख व शिक्षण तथा उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञ व विद्यार्थी उपस्थित थे.
इस अवसर पर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने सुप्रिया रामटेके व सुमेध रामटेके का सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं दी. सांसद गिरीष बापट ने भी रामटेके दम्पत्ति का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. मूलत: शहर के किशोर नगर रहवासी सुमेध उद्धवराव रामटेके ने दिव्य आईटी सोल्युशन के माध्यम से डेटा सायंस, क्लिनीकल रिसर्च, इलेक्ट्रीक मेाबीलिटी, इंडस्ट्री 4.0 जैसे तकनीकी ज्ञान के प्रशिक्षण में लगने वाले उपकरण बनाकर हजारों विद्यार्थियों को नौकरी उपलब्ध करवाकर कई उद्योजक तैयार किये है. उनका नवा अविष्कार बेरोजगारों को रोजगार की ओर ले जाने वाला है. अनेकों अविष्कार इन्होंने किये है. जिसमें उनका राज्यपाल कोश्यारी के हस्ते विशेष पुरस्कार प्रदान कर सत्कार किया गया है.

Related Articles

Back to top button