अमरावतीमहाराष्ट्र

विशेष शाखा की कार्रवाई, 55 हजार का मांजा जब्त

एक विक्रेता दबोचा, चार हुए फरार

अमरावती/दि.16– अपराध शाखा और सीपी स्पेशल स्कॉड ने 14 जनवरी मकर संक्रांति को अलग-अलग जगहों पर चाइना मांजा बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि चार अन्य पुलिस को देखते ही फरार हो गए. दोनों कार्रवाई में पुलिस ने 55,800 रुपए का माल जब्त किया. गाडगे नगर व खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई.
सीपी स्पेशल स्कॉड के प्रमुख पीआई आसाराम चोरमले को मकर संक्रांति पर आयुक्तालय क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले विलास नगर के सरकारी गोदाम के पास एक गली में 3-4 युवकों द्वारा दुपहिया की डिक्की से चाइना मांजा की बिक्री किए जाने की गोपनीय जानकारी मिली. इसके आधार पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को देखते ही एमएच-27/डीजे-5067 क्रमांक के दुपहिया पर बैठे चार युवक वहां से फरार हो गए. पुलिस ने जब डिक्की की तलाशी ली, तो पुलिस को उसमें से 2 हजार, 500 रुपए का चाइना मांजा मिला. पुलिस ने घटनास्थल से चाइना मांजा और दुपहिया सहित कुल 52,500 रुपए का माल जब्त कर चार फरार आरोपियों के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया.
अपराध शाखा यूनिट-1 के हेड कांस्टेबल राम लोखंडे ने चाइना मांजा के खिलाफ दूसरी कार्रवाई खोलापुरी गेट पुलिस थाना अंतर्गत खरकाडीपुरा में की. खरकाडीपुरा के निवासी अक्षय दिनकराव शिंगणे (27) द्वारा अपने घर से चोरी-छिपे चाइना मांजा की बिक्री करने की गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने अक्षय के घर पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने अक्षय के घर से 3,800 रुपए का चाइना मांजा जब्त किया. पुलिस अक्षय के खिलाफ खोलापुरी गेट थाने में अपराध दर्ज किया है.

Back to top button