* आरक्षण सहित 955 और 1420 रुपए किराया
अमरावती/दि.18 – दिवाली के मद्देनजर कल 19 अक्तूबर से आगामी 31 अक्तूबर तक राज्य परिवहन के अमरावती विभाग ने पुणे से विद्यार्थियों और अन्य लोगों के अमरावती आने-जाने के लिए साधारण और शिवशाही बसों की खास व्यवस्था की है. इन बसों का किराया भी साधारण 955 और शिवशाही 1420 रुपए रखा गया है. यह जानकारी विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने दी और इन बस फेरियों की सेवा का लाभ उठाने का आवाहन भी किया हैं. बेलसरे द्बारा जारी एक बयान के अनुसार आरक्षण सुविधा भी उपलब्ध हैं. 19 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक पुणे के कैंटोमेंट बोर्ड मैदान खडकी से अमरावती के लिए शिवशाही और सामान्य बसेस छोडी जाएगी. बुकिंग करते समय पीयूएनईसीएनटी पीने के लिए और एएमटी अमरावती के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. ऐसे ही दिवाली के बाद पुणे लौटने के लिए 25 से 31 अक्तूबर दौरान अमरावती से पुणे के लिए अधिक बसेस का नियोजन किया गया हैं. इसका भी रेड बस या एमएसआरटीसी से मोबाइल एप द्बारा आरक्षण किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डिपो से संपर्क किया जा सकता है. बेलसरे ने सेवा का लाभ लेने का आग्रह कर आरक्षण करवाने की अपील भी की हैं. उन्होंने बताया कि, यात्रियों की संख्या अधिक रहने पर पर्याप्त मात्रा में बसेस उपलब्ध करवाई जाएगी.