अमरावती

घरकुल की जमीन के बक्षीशपत्र के लिए विशेष शिविर

45 लाभार्थियों को बक्षीशपत्र वितरित

नांदगांव खंडेशवर/दि.1 – घरकुल के लाभार्थियों को जमीन के लिए बक्षीशपत्र प्राप्त करने हेतु तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें तहसील के 45 लाभार्थियों के बक्षीशपत्र बनवाकर उन्हें वितरित किए गए तथा 20 आवेदन पंजीयन के लिए दाखिल किए गए. सभी को अपने अधिकार का घर मिले इस योजना अंतर्गत गट विकास अधिकारी विनोद खेडकर द्बारा यह विशेष अभियान चलाया गया था. जिसमें घरकुल के पात्र लाभार्थियों को जिनके पास जमीन उपलब्ध नहीं है उन्हें जमीन उपलब्ध करवाए जाने के लिए इस विशेष उपक्रम का आयोजन किया गया था.
‘घरकुलांची वारी प्रशासन लाभार्थीचा दारी’ इस योजना अंतर्गत घरकुलदूतों के मार्फत ई-वर्ग, एफ-वर्ग की जगह अपने रिश्तेदारों से बक्षीशपत्र व पंडित दिनदयाल उपाध्याय घरकुल जमीन खरीदी योजना अंतर्गत जमीन खरीदने के लिए 50 हजार रुपए अनुदान उपलब्ध किया जाएगा. रिश्तेदारों की ओर से बक्षीशपत्र द्बारा फेरफार कर जमीन उपलब्ध करवाए जाने के लिए 27 से 29 मार्च के दौरान विशेष शिविर का आयोजन किया गया था. इस उपक्रम में ग्रामपंचायत के संगणक परिचालक द्बारा बक्षीशपत्र तैयार किए गए. इस उपक्रम में गटविकास अधिकारी विनोद खेडकर, विट्ठल जाधव, संदीप देशमुख, विजय कावले, उमेश भोंडे, व्यंकटेश दुरतकर, हितेश लांडे, विक्की रत्नपारखी, मनीष मदनकार आदि का सहयोग रहा.

Back to top button