अमरावतीमहाराष्ट्र

बी टेनुव्हर प्रोपेर्टी फ्री होल्ड करने हेतु विशेष शिविर 18 से

महानगर चेम्बर के अनुरोध पर आयोजन

अमरावती/दि.15-जिलाधिकारी सौरभ कटियार को महानगर चेम्बर अध्यक्ष सुरेश जैन ने शासन नियम क्र. जमिन 2024/प्र.क्र.28/ज-8/ दि. 14 मार्च 2024 के अनुसार नागपूर व अमरावती विभाग के निवासी प्रयोजनार्थ किराया तत्व पर दी हुई नझुल जमीन के लिये विशेष अभय योजना की अंमलबजावणी कर विशेष कैम्प के आयोजन के लिए पिछले दिनों एक निवेदन दिया था. इस विषय के संदर्भ में महसुल व वनविभाग के उपसचिव ने 14 मई 2024 को एक परीपत्रक निकालकर ऐसी जमिन पर बाजार मूल्य के 2 प्रतिशत अधीमुल्य की आकारणी करके व कमर्शियल जमीन पर अलग से दर पर फ्री होल्ड करने का निर्णय लिया है. 31 जुलाई 2024 तक इसकी अंतिम अवधी शासन ने तय की है. अभय योजना बन्द होनेके पश्चात 10 प्रतीशत अतिरिक्त वार्षीक दंड का भी प्रावधान है. इसलिए इस अभय योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को तुरंत मिले व सभी कार्य एकही जगह पर हो इसके लिए महानगर चेम्बर के निवेदन पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने तहसील आफिस मोर्शी रोड पर 18 फरवरी से 25 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया है. शिविर का आयोजन करने पर महानगर चेम्बर ने जिलाधिकारी आभार व्यक्त किया है. तथा सभी से अपील की है के जरूरी पेपर्स के साथ इस शिबिर में जाकर अपनी बी टेन्यूवर प्रोपेर्टी फ्री होल्ड करवा लेवे. अभय योजना होनेसे अतिरिक्त कोई चार्ज नही लगेगा. सभी काम एकही जगह होंगे. इसलिए सभीने इस अभय योजना अंतर्गत शिविर में अपनी प्रोपेर्टी फ्री होल्ड करनेका आवाहन महानगर चेम्बर के अध्यक्ष सुरेश जैन ने किया है.

Back to top button