राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर संपन्न
6 दिवसीय शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कुर्हा/ दि. 13- भगवानराव प्रशासकीय महाविद्यालय द्बारा राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत आयोजित विशेष श्रम संस्कार शिबिर दत्तक ग्राम जहांगीरपुर (मारडा) में संपन्न हुआ. 4 जनवरी से 10 जनवरी दौरान इस विशेष शिविर में विविध उपक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में कमल विद्या प्रसारक मंडल के संस्थापक अध्यक्ष मा. डॉ. सिकंदर मनवरे उपस्थित थे तथा अतिथि के रूप में रविना अंबुरे, कल्याणी धुर्वे, माया डोईफोडे, भारत ढोणे, पंकज जिरापुरे, बालुभाउ मुंद्रे उपस्थित थे.
शिविर में शामिल स्वयंसेवको ने आयोजित सभी उपक्रम में उत्स्फुर्त रूप से सहभाग लिया. इस 6 दिवसीय शिविर में सुबह के सत्र में योगाभ्यास, प्रार्थना, प्रभातफेरी तथा दोपहर के सत्र में श्रमदान, बौध्दिक सत्र और सायंकाली प्रार्थना व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रा. डॉ. नरेश इंगले, प्रा. ओमप्रकाश पाखरे, प्रा. रांजनसेन शेडे, प्रा. डॉ. अनिल नागदेवते आदि महत्वपूर्ण विषय पर शिविर के स्वयंसेवको का मार्गदर्शन रहा.
राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत आयोजित विशेष श्रम संस्कार शिविर के आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रजनी भाकरे का विशेष मार्गदर्शन रहा. कार्यक्रम में अंकुश अंभुरे, प्रा. निशिकांत ठाकरे, प्रा. शरद गजभिये, प्रा. मोरेश्वर वेखंडे, प्रा. अमर केने, संदेश कठाण्सो आदि ने शिविर के लिए परिश्रम किए.