अमरावती

परीक्षा की तैयारी हेतु विशेष शिविर का आयोजन

शिल्पा साबू ने किया ऑनलाइन मार्गदर्शन

अमरावती/दि.31 – हाल ही में ‘ परीक्षा की पूर्व तैयारी’ विषय पर ऑनलाइन मार्गदर्शन का आयोजन किया गया. शिल्पा साबू व्दारा आयोजित इस मार्गदर्शन शिविर में बोर्ड की परीक्षा हेतु एक माह शेष है. इस एक माह के महत्वपूर्ण समय को किस तरह 100 प्रतिशत उपयोग में लाया जाये, जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार का मानसिक दबाव महसूस न हो, इस बारे में समझाया गया.
इसके साथ ही परीक्षा की दृष्टि से सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए समय का उत्कृष्ट नियोजन किस तरह किया जाये, इसकी जानकारी दी गई. डॉ. साबू ने अपने मार्गदर्शन में बताया कि परीक्षा के पूर्व सुबह के 10 से 15 मिनट के व्यायाम से क्या फायदा हो सकता है, स्वयं को पढ़ाई के लिये कैसे प्रेरित करें, अपने मस्तिष्क को कैसे प्रशिक्षित करें, कैसे ध्यान केंद्रित करें, पढ़ाई के बीच बीच में ब्रेक (अवकाश) लेने से क्या लाभ? और क्यों लेना चाहिए? ब्रेक में क्या करें और क्या न करें, परीक्षा के दिन बच्चों ने कौ स सी खबरदारी लेनी चाहिए, पालकों ने परीक्षा के समय बच्चों को किस तरह का सहयोग करना चाहिए, उनसे कैसे पेश आना चाहिए, परीक्षा के समय बच्चों का आहार कैसा हो आदि विविध बिंदुओं पर विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को मार्गदर्शन कर उनकी शंकाओं का निवारण किया.

Back to top button