अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मतदाता पंजीयन हेतु हुआ विशेष शिविर

समाजसेवी नितिन कदम के प्रयासों से आयोजन

* महादेव खोरी, पार्वती नगर व रवि नगर के हजारों नागरिकों ने लिया लाभ
अमरावती/दि.22 – शहर के ख्यातनाम उद्योजक व समाजसेवी तथा संकल्प शेतकरी संगठन के अध्यक्ष नितिन कदम के प्रयासों से शहर के रवि नगर,महादेव खोरी, पार्वती नगर, मातोश्री रमाबाई आंबेडकर नगर, बुद्ध विहार, खंडेलवाल लेआउट, मैत्री विहार व कैलास नगर परिसर में दो दिवसीय मतदाता पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया था. जिसका क्षेत्र के हजारों नागरिकों ने लाभ लिया.
बता दें कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता सूची विशेष पुनर्रिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत नये मतदाताओं सहित समाज के दिव्यांग, तृतीयपंथी व वंचित घटक से वास्ता रखने वाले मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची में शामिल हो और अधिक से अधिक मतदाताओं द्वारा मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया जा सके. इस हेतु संकल्प शेतकरी संगठन द्वारा अमरावती सहित बडनेरा शहर में विशेष जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है. इस संदर्भ में समाजसेवी नितिन कदम का कहना रहा कि, शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रमाण काफी कम होता है. जिसे बढाये जाने की आवश्यकता है. इसी तरह 18 से 29 वर्ष आयु गुट वाले युवाओं का मतदाता सूची में प्रतिनिधित्व काफी कम है. इसे भी बढाया जाना बेहद जरुरी है और सभी मतदाताओं द्वारा मतदान को अपना राष्ट्रीय कर्तव्य मानते हुए चुनाव के समय अपने मताधिकार का प्रयोग करना ही चाहिए. इन तमाम बातों के मद्देनजर संकल्प शेतकरी संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा मतदाता जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में मतदाता पंजीयन शिविर का आयोजन करने के साथ ही संकल्प शेतकरी संगठन के कार्यालय में 25 जुलाई तक मतदाता पंजीयन अभियान चलाया जाएगा. जिसकी सफलता हेतु संकल्प शेतकरी संगठन के अध्यक्ष नितिन कदम सहित परवेश कदम एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्य प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button