अमरावती

कांडली में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही विशेष मुहिम

आर्सेनिक अल्बम-३० टेबलेट का वितरण

अचलपुर प्रतिनिधि/दि.१९ – मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियानांतर्गत २५ अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कांडली स्वास्थ्य विभाग की ओर से विविध टीमे तैयार कर गांव के नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. इसी तरह नागरिकों की रोग प्रतिकारशक्ति बढाने के लिए आर्सेनिक अल्बम-३० दवाई का वितरण भी किया जा रहा है. यह विशेष अभियान यहां के स्वास्थ्य केंद्र से आरंभ किया गया. इस समय सभी स्वास्थ्य टीमों को वैद्यकीय अधिकारी पुनम मोहोकर, स्वास्थ्य सेविका कल्पना चिटोरे, स्वास्थ्य सेवक प्रविण सोनटक्के मार्गदर्शन कर रही है. इस अभियान में आशा सेविका लांजेवार, वानखडे, वाटाणे, qचचोलकर, वांगे, भारसाकले, सराडकर, चव्हान, अंगणवाडी सेविका नागले, कांबडे तथा वासनकर, पवार, झाडे, मशीदकर, धनोरकर, जवंजाल, मेटकर, महिला बचत समूह की सविता आहाके सहित अन्यों का सहयोग मिल रहा है.

Back to top button