अमरावती

मास्क न पहननेवाले पर विशेष अभियान चलाया जायेगा

विवाह में 50 से अधिक लोग रहने पर प्रत्येक पर 500 रूपये जुर्माना

अमरावती/दि.26 – कोरोना की दूसरी लहर को लेकर प्रशासन सज्ज हुआ है. 30 नवंबर के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना डब्ल्यूएचओ ने स्पष्ट की है,जिसे लेकर प्रशासन तैयार हुआ है. आवश्यक उपाय योजना की जा रही है. वहीं नागरिको से भी सतर्क रहने को कहा गया हैे. अक्तूबर माह से कोरोना का ग्राफ कम हो गया था. जिसके बाद से नागरिक बेफिक्र हो गये थे, लेकिन दीपावली के बाद से कोरोना का प्रमाण और बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में आवश्यक गतिविधियों पर रोक लगाने की तैयारियां की गई है.
मंगल कार्यालय में 500 से हजार लोगों की उपस्थिति में सम्मेलन, विवाह निपटाए जा रहे है. ऐसे में जिलाधीश शैलेश नवाल ने स्पष्ट किया है यदि विवाह समारोह में 50 से अधिक लोग रहते है तो प्रतिव्यक्ति 500 रूपये के हिसाब से जुर्माना ठोका जाएगा. इसके लिए सतर्क रहकर कार्य करें. शहर में कोरोना की दूसरी लहर आने की संभावना है, लेकिन लोग बेखौफ हो गये है. मंगल कार्यालय लॉन में 1 हजार से 500 लोगों की उपस्थिति में बेहिचक पार्टियों हो रही है. प्रमुख चौक में हॉकर्स, ऑटो रिक्षा चालक, बिना मास्क लगाए व्यवसाय कर रहे न सभी पर निर्बंध लगाने के लिए गुरूवार, 26 नवंबर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए विशेष पथक बनाया गया है. मंगल कार्यालय,सभागृह व लॉन में निर्धारित नियम के अनुसार 50 से अधिक लोग रहने पर संबंधित मंगल कार्यालय संचालक पर प्रतिव्यक्ति 500 के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा व आयोजकों पर भी कार्रवाई होगी. कोरोना की गंभीरता को देखते हुए कार्य करे ऐसा जिलाधीश नवाल ने कहा है.

Related Articles

Back to top button