अमरावती

महिलाओं को सक्षम बनाने हेतु चलाया जाएगा विशेष अभियान

राज्यमंत्री बच्चू कडू का प्रतिपादन

चांदूर बाजार/ दि.3– बचत गट की महिलाओं को सक्षम बनाने हेतु अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जाएगा ऐसा प्रतिपादन राज्य के जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने व्यक्त किया. वे राजमाता पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की जयंती के अवसर पर महिला बचत गट के सक्षमीकरण व उत्थान के लिए सेवाभावी कार्य करने वाले ग्रामसंघ व प्रभाग संघ अध्यक्ष के सत्कार समारोह में बोल रहे थे.
इस अवसर पर राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, विद्यमान स्थिति में प्रभाग संघ व ग्रामसंघ बचत गट की महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रहा हैं. बचत गटों को आय के साधन उपलब्ध हो और उसके माध्यम से बचत गटों का विकास व सक्षमीकरण हो इस उद्देश्य को लेकर अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. अभियान अंतर्गत सभी बचत गट की महिला व बचतगट तक विविध शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें सम्मान दिए जाने हेतु यह कार्यक्रम हाथ में लिया गया हैं ऐसा राज्यमंत्री कडू ने कहा.
अहिल्यादेवी होलकर जयंती समारोह में बचत गट महिला संघ व ग्रामसंघ अध्यक्ष का सत्कार किया गया. सत्कार समारोह में अचलपुर व चांदूर बाजार तहसील के सभी महिला प्रभाग संघ व ग्राम संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बचत गट की महिलाओं को जीवनावश्यक वस्तुओं का सस्ते दाम में वितरण किए जाने हेतु चांदूर बाजार तहसील के करजगांव व कुर्‍हा में प्रभाग संघ के माध्यम से उपक्रम की शुरुआत की गई है. दोनो ही तहसील के बडे गांवों में महीने में एक बार यह उपक्रम चलाया जाएगा, ऐसा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा. कार्यक्रम का प्रास्ताविक तुषार लांडगे ने रखा तथा संचालन राजेश बोडखे ने किया व आभार सागर वासनकर ने माना.

Related Articles

Back to top button