अमरावती

विकलांगों के लिए सभी तहसीलों में विशेष शिविर

कृत्रिम अवयव, उपयुक्त सामग्री के लिए स्वास्थ्य जांच होगी

शिविर में वैश्विक परिचय पत्र पंजीयन भी करेंगे
जिलाधिकारी, जिप, मनपा, समाज कल्याण, आदर्श दिव्यांग पुनर्वसन केंद्र का उपक्रम
अमरावती/दि.5 – जिलाधिकारी, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मनपा आयुक्त, जिप समाज कल्याण विभाग, आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वसन केंद्र, अमरावती अपंग जीवन विकास संस्था अमरावती द्बारा संयुक्त रुप से जिले के 14 तहसीलों में 8 से 23 जनवरी तक दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अवयव, उपयुक्त सामग्री मिलने के लिए स्वास्थ्य जांच के साथ ही वैश्विक परिचय पत्र (युडीआईडी कार्ड) पंजीयन शिविर आयोजित किया गया है. इसका सभी दिव्यांग लाभ उठाए, ऐसा आवाहन जिप समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर, पुनर्वसन केंद्र के समन्वयक संचालक आर. एस. कोंडे ने किया है.
सभी शिविर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक आयोजित किये गए है. अचलपुर व चांदूर बाजार के लिए 8 जनवरी को अचलपुर के उपजिला अस्पताल में शिविर लिया जाएगा. 9 जनवरी को दर्यापुर व अंजनगांव सुर्जी के लिए दर्यापुर उपजिला अस्पताल में 12 जनवरी को धामणगांव व चांदूर रेल्वे के लिए धामणगांव रेल्वे ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र, मोर्शी व वरुड के लिए 13 जनवरी को मोर्शी उपजिला अस्पताल, तिवसा व भातकुली के लिए 16 जनवरी को तिवसा उपजिला अस्पताल, 18 जनवरी को धारणी उपजिला अस्पताल, 19 जनवरी को चिखलदरा ग्रामीण अस्पताल, नांदगांव खंडेश्वर, बडनेरा और अमरावती शहर के लिए 21, 22 व 23 जनवरी को अमरावती-बडनेरा रोड नवाथे नगर जिला दिव्यांग पुनर्वसन केंद्र में शिविर आयोजित किए गए है. इसका सभी संबंधितों को लाभ लेने का आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button