अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल स्पेशल चाईल्ड डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन

अवनिश वेलफेयर फाउंडेशन का उपक्रम

* ब्रेकिंग बैरियर-बिल्डींग फ्युचर की सोच के तहत पहल
* कई गणमान्यों की रहेगी उपस्थिति
अमरावती/दि. 8 – शहर के नामांकित अवनिश वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ‘ब्रेकिंग बैरियर-बिल्डींग फ्युचर’ कार्यक्रम अंतर्गत विशेष बच्चों हेतु स्थापित किए गए स्पेशल चाईल्ड डेवलपमेंट सेंटर का शुभारंभ कल रविवार 9 मार्च की शाम 6 बजे आयोजित किया जा रहा है. इस सेंटर में विशेष बच्चों की व्यक्तिगत, शैक्षणिक, शारीरिक व बौद्धिक जरुरतों को ध्यान में रखते हुए उनकी क्षमताओं का पूर्ण विकास करने तथा उन्हें स्वाधिनता संग्राम व सामाजिक आंदोलनों सहित समाज में होनेवाली गतिविधियों की जानकारी देने के साथ ही उन्हें उनकी जरुरत के अनुसार आयुर्वेदिक, अ‍ॅलोपैथिक व होमिपैथिक दवाईयां डॉक्टरों की सलाह से देते हुए उनके शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.
इस स्पेशल चाईल्ड डेवलपमेंट सेंटर में आयुर्वेदिक शिरोधारा, हसते-खेलते पढाई व फिजिओथेरपी के साथ ही बच्चों को व्यवसायाभिमुख शिक्षा उपलब्ध कराने तथा डान्स व खेल संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया गया है.
यह उद्घाटन समारोह हर्षराज कॉलोनी से आगे नवसारी रोड पर अम्मन बोअरवेल के निकट डॉ. सोनोने हॉस्पिटल के पीछे रेखा कॉलोनी में आयोजित किया गया है. इस उद्घाटन समारोह में अमरावती की विधायक सुलभा खोडके, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, पूर्व राज्यमंत्री व प्रहार पार्टी के संस्थापक बच्चू कडू, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे, मंजुषा महल्ले, स्वाती जावरे व निलिमा काले की प्रमुख उपस्थिति रहेगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए अवनिश वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से डॉ. अमोल गुल्हाने, डॉ. अमोल ढवली, डॉ. कपिल खोकले, डॉ. अभिजीत कांबले, डॉ. सचिन सोनटक्के, डॉ. चेतन गुल्हाने, डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ. पवन साबू, डॉ. अनुरुप काले, डॉ. भावना देशमुख, डॉ. राजेश गाडबैल, डॉ. राम खरबडे, डॉ. अजीम खान, डॉ. रुपेश गाढवे, डॉ. राम खोब्रागडे, डॉ. ऋषिकेश नागपुरे, डॉ. रोशन गुल्हाने, विशेष शिक्षिका कांचन दुधे ने सभी से इस सेंटर के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

 

Back to top button