अमरावतीमहाराष्ट्र

छत्री तलाव ,स्वच्छता मुहिम

मनपा के अधिकारियों ने किया श्रमदान

* अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक की उपस्थिति
अमरावती/दि.21-पूर्व जोन नंबर 3 दस्तुर नगर प्रभाग 9 एसआरपीएफ वडाली में विशेष स्वच्छता मुहिम चलाई गई. इस दौरान मनपा की अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, सहायक आयुक्त दीप्ती गायकवाड और वैद्यकिय अधिकारी डॉ. अजय जाधव की उपस्थिति में यह मुहिम चलाई गई. मुहिम दौरान छत्री तलाव परिसर में साफ-सफाई, तालाब किनारे से गाद हटाना, प्लास्टिक, कचरा उठाना आदि काम किए गए. इस मुहिम में अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, सहायक आयुक्त दीप्ती गायकवाड और वैद्यकिय अधिकारी डॉ. अजय जाधव ने श्रमदान किया.
इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान शहर समन्वयक डॉ. श्वेता बोके, जेष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हडाले, स्वास्थ्य निरीक्षक मनीष हडाले, योगेश कंडारे, संजय माहुरकर, मिथुन वाघमारे, मनीष नकवाल, मोहित जाधव, धर्मेंद्र ढिके, प्रसाद कुलकर्णी, वरिष्ठ लिपिक प्रल्हाद चव्हाण, बिटप्यून, मनपा स्थायी व अस्थायी सफाई कर्मचारी, सुपरवाइजर उपस्थित थे.

 

Back to top button