मनपा क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान
नागरिकों से नियमों का पालन व सहकार्य करने का आवाहन
अमरावती/दि.13-मनपा क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान मनपा वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजय जाधव के नेतृत्व में चलाया जा रहा है. इस अभियान अंतर्गत मनपा उत्तर झोन क्रमांक 1, रामपुरी कैम्प झोन क्रं. 2, राजापेठ व पश्चिम झोन क्रं. 5, भाजी बाजार की ओर से रविवार को सुबह नागपुरी गेट से चित्रा चौक परिसर की स्वच्छता की गई. स्वच्छता अभियान में उत्तर झोन के सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, मध्य झोन सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, स्वास्थ्य अधीक्षक श्रीकांत डवरे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू डिक्यॉव, विजय बुरे, राजेश राठोड, स्वास्थ्य निरीक्षक सफाई कामगार, मनपा कर्मचारी सफाई मित्र पर्यवेक्षक ने सहभाग लिया. वहीं स्वच्छता को लेकर सहायक आयुक्त ने जांच की और वहां रहनेवाले नागरिकों से संवाद साधा.
इस अभियान का संयोजन करने के लिए प्रत्येक प्रभाग समिति की जवाबदारी संबंधित सहायक आयुक्त पर थी तथा सभी यंत्रणाओं का समन्वय करने के लिए मनपा आयुक्त कलंत्रे के निर्देशानुसार प्रत्येक प्रभाग के लिए एक संबंधित अधिकारी नियुक्त किया गया था. सफाई अभियान के दौरान रोजाना साफ सफाई के साथ रास्तों, दुभाजन की भी साफ सफाई की गई. रास्तों पर स्थित पेडों की फांदियों का भी कचरा उठाया गया .
स्वच्छता अभियान अंतर्गत फुटपाथ पर दुकानें लगानेवालों की जांच कर प्लॉस्टिक जब्त कर दुकानदारों से दंड भी वसूला गया और फुटपाथ पर दुकान लगानेवालों से उनके पास का कचरा उठाने के सख्त निर्देश आयुक्त द्बारा दिए गये और दुकानदारों से दुकान के बाहर अतिक्रमण न किए जाने के भी निर्देश दिए. दुकानदारों और फेरीवालों से सूखा व गीला कचरा एकत्रित कर घंटा गाडी में दें. ऐसा उनसे कहा गया और नागरिकों से सहकार्य करने का आवाहन मनपा द्बारा किया गया. े