पूनम इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड फर्निचर मॉल में एसी, सोफा पर विशेष कम्बो ऑफर

अमरावती/दि.18 – पूनम इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड फर्नीचर मॉल में एसी और सोफा पर विशेष कम्बो ऑफर शुरू है. शहर के सबसे बडे शो-रूम के रूप में पूनम इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड फर्निचर को पहचाना जाता है. विगत 27 वर्षों से ग्राहकों को सर्वोत्तम क्वालीटी प्रोडक्टस् के साथ बेहतर सेवा के लिए प्रसिध्द है.
जुना बायपास चैतन्य कालोनी में भव्य शोरूम है. ग्राहकों के ऑर्डर नुसार यहां पर सोफा सेटस् अथवा बेडरूम सेटस् तैयार करवाकर दिए जाते है. सभी प्रकार के फर्निचर बनाने के लिए उत्तम कारीगर नियुक्त किए गए है. यहां पर गोदरेज कंपनी के प्रत्येक प्रोडक्टस पर दस साल की कंपनी वारंटी है. इसी तरह गोदरेज कंपनी के किसी भी प्रोडक्टस खरीदी पर ग्राहकों को पूनम इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ से एक फ्री गिफ्ट दिया जाता है. उसी प्रकार मोतीनगर के पूनम पॅनोसोनिक ईकॉन शॉपी में एसी बिक्री की जा रही है. यहां पर फाइनांस सुविधा उपलब्ध है. केवल 101 रूपए देकर ग्राहक पॅनोसोनिक एसी अपने घर ले जा सकते है. पूनम इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड फर्निचर मॉल के युवा संचालक अमितकुमार अग्रवाल ने सभी ग्राहकों को पूनम के किसी भी प्रतिष्ठान को एक बार अवश्य भेंट देने का अनुरोध किया है.