विशेष न्यायालय की राणा दंपति को चेतावनी
मुंबई./दि. 5- हनुमान चालीसा प्रकरण में गुरुवार को आरोप निश्चित किए जाने के बावजूद आरोपी सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा उपस्थित न रहने से विशेष न्यायालय ने निराशा व्यक्त की. आगामी सुनवाई में दोनों उपस्थित नहीं रहे तो उनके विरोध में गैर जमानती वॉरंट जारी करने की चेतावनी विशेष न्यायालय ने दोनों को दी.
सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के दोषमुक्तता की याचिका हाल ही में न्यायालय व्दारा खारिज किए जाने से उन पर गुरुवार को आरोप निश्चित किए जाने वाले थे. दोषमुक्तता की अर्जी रद्द करने के निर्णय को उच्च न्यायालय में चुनौती देना रहने से राणा के वकील ने दो सप्ताह का समय मांगा. इस पर न्यायमूर्ति राहुल रोकडे संतप्त हो गए. न्यायालय यानी मजाक नहीं है. न्यायालय ने दो सप्ताह का समय देने से इंकार करते हुए आगामी सुनवाई 11 जनवरी को रखी, लेकिन इस दिन यदि दोनों अनुपस्थित रहे तो उनके विरोध में गैर जमानती वॉरंट जारी करने की चेतावनी न्यायालय ने इस अवसर पर दी.