अमरावतीमुख्य समाचार

अक्षय तृतीया पर मीनाक्षी ज्वेलर्स में खास छूट

विवाह के आभूषण खरीदने सुनहरा अवसर

अमरावती/दि.21- शहर के प्रसिद्ध खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स में अक्षय तृतीया उपलक्ष्य ग्राहकों के लिए अनेक लुभावने ऑफर रहने की जानकारी संचालक संकेत तथा सुलभ खंडेलवाल ने दी. उन्होंने बताया कि, हॉलमार्क जेवर उपलब्ध है. उसमें भी घडाई पर 20 प्रतिशत सीधी छूट है. विवाह के आभूषण खरीदने का यह अच्छा मौका भी खंडेलवाल ने बताया. मान्यता है कि, अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदी विशेष लाभदायी होती है.
संकेत व सुलभ खंडेलवाल ने बताया कि, जयस्तंभ चौक पर स्थित उनके आधुनिक शोरुम में सभी प्रकार के जेवर उपलब्ध है. फिर वह नेकलेस हो, चेन हो, अंगूठी या मंगलसूत्र या चूडियां. सोने के सभी आभूषण तथा चांदी के गहने एवं यूटेनसिल्स उपलब्ध है. ऐसे ही ठूसी का चलन बढा है. विविध प्रकार की ठूसी खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स में मौजूद है. घडाई पर मिल रही छूट का लाभ जिन घरों में जल्द ही विवाह और मंगल प्रसंग के आयोजन है, वह ले सकते हैं. मुहूर्त भी और अच्छा अवसर भी. राशि रत्न के खडे भी उचित दाम पर उपलब्ध रहने की जानकारी खंडेलवाल ने दी और अक्षय तृतीया का मुहूर्त साध्य करने का अनुरोध किया.

Back to top button