अल हकीम लाइब्रेरी में हुआ विशेष चर्चा सत्र का आयोजन
अमरावती/ दि. 14- महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक अधिकार कर्मचारी संगठन के प्रदेश सचिव मेहबूब कासार की अध्यक्षता में पैराडाइज कॉलोनी स्थित अल हकीम लाइब्रेरी में विशेष चर्चा सत्र का आयोजन किया गया. इस चर्चा सत्र मेंं अल्पसंख्यंक समाज के गिरते शिक्षा स्तर को लेकर चर्चा की गई. छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड की ओर से आयोजित चर्चा सत्र में शहर के बुध्दीजीवी उपस्थित रहे. इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मेहबूब कासार ने कहा कि नई पीढी को प्रतियोगी परीक्षा में आगे लाने के लिए जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बडे दु:ख की बात है कि आज अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को एमपीएससी और यूपीएससी को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं. समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए समाज के बुध्दिजीवियों को आगे आना जरूरी है, ताकि समाज का विकास हो. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज शिक्षा क्षेत्र में बहुत ही पिछडा हुआ है और कोई भी समाज शिक्षा के बगैर उन्नति और विकास नहीं कर सकता.
कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड के अध्यक्ष याह्या खान पठान ने शहर में प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर पिछले 4 वर्षो में किए गए कार्यो का लेखा जोखा सभी समक्ष रखा.याह्या खान पठान ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड की ओर से युवाओं को मुस्लिम भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही 10 वीं और 12 वीं में पढनेवाले छात्रों को लेकर जागरूकता की जारही है. चर्चा सत्र में मिशन आईएएस के संस्थापक नरेशचंद्र काठोडे, प्रोफेसर मो. अतीक, प्रोफेसर जाकीर खान, राजू खान पठान, डॉ. बशीर खान पटेल, हाजी मेराज खान पठान, हाजी समीउल्लाह खान , मो. रिजवान उर रहमान, दिलबर शहा, मो. उमर, काजी निजामुद्दीन , एजाज खान, मो. सोहेल, मो. अतहर और अन्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन पत्रकार कमर काजी ने व आभार प्रदर्शन हाजी मेराज खान पठान ने किया.