अमरावती

पुलिस थाने के लावारिस वाहनों हेतु विशेष अभियान

सीपी डॉ. आरती सिंह का आदेश

  • पुलिस उपायुक्त विक्रम साली करेंगे नेतृत्व

अमरावती/दि.10 – हरएक पुलिस थाने में कई वर्षों से लावारिस स्थिति में वाहन पड़े दिखाई दे रहे हैं. इस लावारिस वाहनों की व्यवस्था करने के लि ये पुलिस उपायुक्त विक्रम साली के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया है.
पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने पुलिस आयुक्तालय अमरावती शहर के प्रत्येक पुलिस स्टेशन को भेंट देकर समीक्षा ली व इस संदर्भ में निर्देश दिये. इस अभियान अंतर्गत लावारिस वाहनों की समीक्षा बैठक में राजापेठ पुलिस स्टेशन 17, सिटी कोतवाली 22, खोलापुरी गेट 16, गाडगेनगर 16, वलगांव 10, नागपुरी गेट 20, फ्रेजरपुरा 13, नांदगांव पेठ 9 व बडनेरा 19 ऐसे कुल 142 वाहन लावारिस स्थिति में पाये गये हैं.
इन वाहनों की संपूर्ण जानकारी अमरावती शहर पुलिस दल की वेबसाईट पर प्रकाशित की गई है. ये वाहन जिन नागरिकों के मालकी के होंगे, वे संबंधित पुलिस स्टेशन में वाहन के मालकी हक बाबत के कागज पत्र सहित उपस्थित रहकर अपना हक साबित कर सकते हैं अन्यथा यहां के सभी वाहनों का महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 85 व 87 के अनुसार जाहीर नीलामी की जायेगी, इस बात की ओर सभी से ध्यान देने कहा गया है.

Related Articles

Back to top button