परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा कल से
अमरावती/दि.1 – संगाबा अमरावती विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन 2020 की परीक्षा से वंचित रहनेवाले विद्यार्थियों को फिर एक बार परीक्षा का अवसर देकर विद्यापीठ ने इन विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा लेने का निर्णय लिया था. जिसके कारण 400 विद्यार्थी इस विद्यापीठ की विशेष परीक्षा देंगे. कल बुधवार, 2 दिसंबर से यह परीक्षा शुरू होने की जानकारी परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख ने दी. अमरावती विद्यापीठ की ओर से ग्रीष्मकालीन 2020 परीक्षा का संचालन 26 अक्तूबर से 10 नवंबर दौरान महाविद्यालय स्तर पर किया था. इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र प्रस्तुत करके भी 814 विद्यार्थी इस अपरिहार्य कारणों के कारण परीक्षा से वंचित रहे थे. विद्यार्थियों को 17 नवंबर 2020 पर्यंत विद्यापीठ ने दिए गये संकेतस्थल पर गुगलफार्म में जानकारी प्रस्तुत करने का आवाहन विाद्यापीठ की ओर से किया गया था. 4 दिसंबर तक यह विशेष परीक्षा विद्यापीठस्तर पर ऑनलाईन व ऑफलाइन इन दोनों पध्दती से होगी.