* महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लडेगी पार्टी
अमरावती/दि. 3- आजाद समाज पार्टी की पुणे में हुई राज्य कार्यकारिणी एवं सभी जिलाध्यक्ष बैठक में तय किया गया कि, विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लडा जाएगा. उसी प्रकार अमरावती और बडनेरा क्षेत्रों पर आजाद समाज पार्टी का खास ध्यान रहेंगा. शीघ्र ही पार्टी के राज्यसभा सदस्य चंद्रशेखर आजाद की सभा यहां आयोजित की जाएगी. यह जानकारी पार्टी की ओर से दी गई.
* संगठन विस्तार पर बल
राज्य बैठक में जिला स्तर के संगठन विस्तार और उसे मजबूत करने पर चर्चा की गई. आगामी 11 सितंबर को दिल्ली में पार्टी द्वारा आयोजित महारैली में राज्य से भी बडी संख्या में कार्यकर्ताओं से सहभागी होने का आवाहन किया गया. उसी प्रकार विधान मंडल में पार्टी की आवाज की गूंज होने की आशा व्यक्त की गई.
* अविनाश शांती की अध्यक्षता
महाराष्ट्र प्रभारी अविनाश शांती की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें राज्य अध्यक्ष आनंद लोंढे, राज्य मुख्य महासचिव मनीष साठे, महिला प्रदेश अध्यक्षा नेहा शिंदे, लीगल सेल प्रदेशाध्यक्ष एड. तौसिफ शेख, महाराष्ट्र प्रवक्ता सुमीत साबले, महासचिव क्रांती सहाणे, महाराष्ट्र उपाध्यक्ष वसंतराज वक्ते, जितेंद्र निकालजे, मुंबई प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जैस्वार, कार्याध्यक्ष इम्तियाज पिरजादे, उपाध्यक्ष अशोक शिंगाडा, प्रदेश प्रवक्ता किरण गुडधे और अनेक जिलाध्यक्ष बडी संख्या में उपस्थित थे.