अमरावतीमहाराष्ट्र

वरूड-मोर्शी नुकसानग्रस्त किसानों के लिए विशेष निधि मंजूर

विधायक उमेश यावलकर के प्रयास सफल

* किसानोें को बडी राहत
वरूड / दि. 22– तहसील अंतर्गत बेनोडा राजस्व मंंडल में 19 अगस्त 2024 की रात अचानक जोरदार बारिश होने की वजह से किसानों की फसलों का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ था. इन किसानों को नुकसान भरपाई दिए जाने के लिए 9 जनवरी को विधायक उमेश यावलकर ने राज्य के मदद व पुनवर्सन मंत्री मकरंद जाधव से मुलाकात कर विनती की थी.
जिसमें आज 21 जनवरी को शासन द्बारा इन किसानों को नुकसान भरपाई दिए जाने के आदेश जारी किए गये. जल्द ही किसानों को नुकसान भरपाई मिलेगी. विधायक उमेश यावलकर के प्रयास सफल रहे और किसानों ने भी राहत की सांस ली. विधायक उमेश यावलकर ने कहा कि किसानों को नुकसान भरपाई दिए जाने को लेकर राज्य के मदद व पुनवर्सन मंत्री मकरंद जाधव से विनती की गई थी. उनकी सकारात्मक भूमिका के चलते किसानों को मदद मिल पायी है.

 

Back to top button