अमरावती

मध्यप्रदेश में गणगौर त्यौहार का विशेष महत्व

गांवखेडों में भी निकाली जाती है भव्य-दिव्य शोभायात्रा

धारणी/ दि.8– मध्यप्रदेश में गणगौर त्यौहार का एक विशेष महत्व है. यहां गांवखेडों में भी खास तैयारी की जाती है. भव्य-दिव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. पूरे गांव का माहौल धर्ममय प्रतित होता है. इस दौरान विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. यह खबर व तस्वीरों को खासतौर पर हमारे धारणी के पत्रकार सुरेश मालवीय ने खंडवा जिले के बलवाडा गांव में जाकर संकलित की है.
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले बडवानी, महेश्वर, मंडलेश्वर आदि गांव व संपूर्ण मध्यप्रदेश में इस त्योैहार को बडे उत्साह के साथ मनाया जाता है. तिज के दिन जवारे (वाडी) की दस्सो से शुुरुआत होती है. ग्यारस तिज को बाहर निकाला जाता है. विधिवत पूजन कर गणगौर (रानुबाई) माता, धानीयर राजा व एक बालक शोभायात्रा निकाली जाती है. गौराना सिर पर लेकर चलने वाली महिलाओं के पैरों में पूरे गांवभर में चटाई बिछाते हुए ले जाते है. जगह -जगह पैर धुलाते है. मन्नतवाले दूसरे दिन विसर्जन करते है. जो लोग मन्नत मांगते है वे स्वतंत्र रुप से भंडारे का कार्यक्रम लेते है. इसके अलावा सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया जाता है.

Related Articles

Back to top button