अमरावतीमहाराष्ट्र

आमझरी में साहसी खेलो के लिए विशेष उपक्रम

वन विभाग का आयोजन

चिखलदरा/दि.17– तहसील अंतर्गत आनेवाला आमझरी यह गांव शहद के गांव के नाम से मशहूर है. 250 जनसंख्या वाले गांव के नागरिक शहद के उत्पादन के लिए विविध प्रकार के प्रयोग करते है. इससे पहले यह गांव विविध प्रजातियों के आम के लिए प्रसिद्ध था. आज भी अनेक प्रजातियों के आम यहां चख सकते है. आम के साथ जामून, मोहा फुल भी गांव का विशेष आकर्षण है. अब यह गांव साहसी खेलों के लिए भी मशहूर हो रहा है. यहां दूर-दूर से पर्यटक आ रहे है और साहसी खेलों का लुफ्त उठा रहे है.
वन विभाग द्वारा आमझरी में एक करोड रुपए की लागत से साहसी खेलों के लिए व्यवस्था की गई है. साहसी खेल प्रकार में यहां बंजी इंजेक्शन, ह्युमन गायरो, 40 मीटर झीप लाइन, 250 मीटर स्काय साइकिल, 40 फूट क्लायंबिंग वॉल की व्यवस्था की गई है. वहीं चिखलदरा के प्रसिद्ध भीमकुंड में 460 मीटर झीप लाइन, 400 मीटर स्काय साइकिल, जायंट स्वींग तैयार किया गया है. यहां साहसी खेलों का लुफ्त उठाने ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है. पर्यटकों की सुविधा के लिए निवास की भी व्यवस्था की गई है. जिसमें 5 एक्झीक्युटीव टेंट, 8 टेंट, 4 कॉटेजेस, 10 बेड की डॉरमेटरी, एक कैंटीन व 40 सीट के एक ऑडीटोरियम आदि की सुविधा निर्माण यहां की गई है.
पर्यटकों के लिए उत्तम भोजन व निवास की सेवा भी उपलब्ध है. यहां मुकाम से आनेवाले पर्यटकों को  magicalmelghat.in  इस वेबसाईट पर बुकिंग करनी होगी. इसमें यह विशेष है कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में जिस प्रकाश होमस्टे का जिक्र किया था वह आमझरी का गांव की रहनेवाला है. 10 हेक्टर में निर्माण इस प्रकल्प की साल 2019-20 में शुरुआत की गई थी. साधारणत: एक साल में प्रकल्प कार्यान्वित हुआ. यहां बारिश के दिनों में और जुलाई से जनवरी माह के बीच पर्यटकों की भारी भीड रहती है. शालाओं के विद्यार्थी भी पिकनिक मनाने यहां आते है.
दिनोंदिन पर्यटकों की भीड को देखते हुए चिखलदरा के भीमकुंड में इस साल से तीन साहसी खेल उपक्रम शुरु किए गए है. जिसमें स्थानीय युवकों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए है. आमझरी पर्यटन स्थल पर पहुंचने के लिए चिखलदरा से घटांग रास्ते से जाना होगा तथा भीमकुंड आमझरी से 8 किलोमीटर की दूरी पर है. पर्यटकों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने शासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है.

Back to top button