अमरावतीमुख्य समाचार

आईएनएसडी के एक्झिकेटीव डायरेक्टर प्रणवराज अग्रवाल का विशेष साक्षात्कार

अब अमरावती में भी इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन

* प्रियंका व विद्या शाह की विद्यार्थियों को सौगात
* फैशन डिजाइन, एनिमेशन, वीएफएक्स, इंटेरियल, ग्राफिक, टेक्सटाईल डिजाइन कोर्स एक ही छत के नीचे
अमरावती/ दि.6- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन पूरे देशभर में विख्यात है. देश के चुनिंदा शहरों में इस आईएनएसडी की शाखाएं है. अब अमरावती के पंचशील टॉकीज के पास गुलशन टॉवर, दूसरे माले पर आईएनएसडी की शुरुआत की गई. अमरावती की संचालिका प्रियंका शाह व विद्या शाह ने एक ही छत के नीचे फैशन डिजाईन, एनिमेशन, वीएफएक्स, इंटेरियल डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन उपलब्ध कराया है. यह विद्यार्थियों के लिये एक सौगात साबित होगी, ऐसी जानकारी आईएनएसडी के एक्झिकेटीव टायरेक्टर प्रणवराज अग्रवाल ने ‘दैनिक अमरावती मंडल’ व्दारा लिये गए विशेष साक्षात्मकार में दी.
प्रणवराज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, वर्ष 2011 में इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन की शुरुआत दिल्ली से की थी. बीते 11 वर्षों में देश के चुनिंदा शहरों में अब तक 60 सेंटर शुरु कर चुके है. इसके माध्यम से 15 हजार से अधिक बच्चे लाभ ले चुके है. देश के कोने-कोने से डिजाइन की पढाई करने इस सेंटर में आ रहे हेै. अमरावती में भी प्रियंका शाह व विद्या शाह के साथ गुलशन टॉवर में यह सेंटर शुरु किया गया है. विद्यार्थियों को एक ही छत के नीचे फैशन डिजाइन, एनिमेशन कोर्स, वीएफएक्स, इंटेरियल डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, टेक्सटाईल डिजाइन आदि कोर्सेस करने का अवसर विद्यार्थियों को मिलेगा. इसके अलावा डिप्लोमा और डिग्री कोर्स भी किया जा सकता है. 5 जून से अमरावती के इस सेंटर में विद्यार्थियों के लिए एडमिशन ओपन किया गया हैै. इस सेंटर के माध्यम से विद्यार्थियों को पूरे विश्व का अनुभव मिलेगा. दूसरे देश में पढने का अवसर दिया जाएगा. प्रणवराज अग्रवाल ने आगे यह भी बताया कि, आईएनएसडी की टीम इंडस्ट्री की मांग के अनुसार यह कोर्स पढा रही है. टीम के व्दारा 80 प्रतिशत प्रैक्टीकल कोर्स कराया जाता है. जिससे कि कोर्स पूरा करने वाला विद्यार्थी मार्केट में प्रोफेशनल की तहर उतरे. इससे भविष्य में उसे कभी तकलीफ नहीं जाएगी, इस बात का भलीभांती ध्यान रखा जाता है. इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छूक विद्यार्थी जो हमारे सेंटर पर संपर्क साधे, ऐसा आह्वान भी इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन के एक्झिकेटीव डायरेक्टर प्रणवराज अग्रवाल ने साक्षात्कार के माध्यम से किया.

Related Articles

Back to top button