अमरावतीमुख्य समाचार

म्हाडा कालोनी में चलाया गया स्पेशल कोविड शिबिर

230 नागरिकों ने लिया लाभ

अमरावती-/दि.28 प्रभाग क्रमांक 6 (विलास नगर, मोरबाग) के म्हाडा कालोनी परिसर में रविवार को कोविड टीकाकरण हर घर दस्तक अभियान अंतर्गत एक दिवसीय स्पेशल शिबिर का आयोजन किया गया. इस दौरान कोविशिल्ड का पहला व दूसरा डोज दिया गया. शिबिर में विलास नगर, गौतम नगर, कपिलवस्तु नगर, म्हाडा कालोनी, सिध्दीविनायक कालोनी के लगभग 230 नागरिकों ने लाभ लिया.
शिविर में पार्षद सोनाली करेसिया, विलासनगर मनपा शहरी स्वास्थ्य केंद्र के सभी डॉक्टर्स टीम, आशावर्कस जिनमें प्रतिभा थोरात, शारदा सोलंके, रेखा काकडे, माया ढोके, चंदा सुलतान, श्रीकांत आठवले, राहुल दिघडे, मीना सुर्वे, सुनीता झाडे, संगीता डोंगरे, शारदा शेजव, कोमल वानखडे, बबीता बनसोड मौजूद थे.

Back to top button