अमरावतीमहाराष्ट्र
पीडीएमसी में विशेष मेमोग्राफी शिविर

अमरावती /दि.1– विश्व महिला दिन निमित्त डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय में 3 से 8 मार्च यह महिला सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है. इसके मुताबिक अस्पताल के रेडियो डाइग्नोसिस विभाग में महिलाओं के लिए विशेष मेमोग्राफी जांच शिविर आयोजित किया गया है.
मेमोग्राफी जांच के जरिए महिलाओं में होने वाले स्नत कैंसर का निदान काफी कम भाव में किया जा सकेगा. इस अवसर का अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ लेने का आवाहन श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख तथा अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. पवन टेकाडे ने किया है.