अमरावती

दसवीं, बारहवीं विद्यार्थियों के लिए एसटी के विशेष उपाय

अमरावती/दि.10 – अप्रैल, मई 2021 को माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र यानी दसवीं व उच्च माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र यानी बारहवीं की परीक्षा के लिए विशेष उपाय करने का अध्यादेश राज्य के सभी डिपो के विभाग नियंत्रकों को एसटी प्रशासन ने भेजा है.
यह अध्यादेश मुंबई, पालघर, रायगड, पेन, रत्नागिरी, सिंधूदुर्ग, ठाणे, नाशिक, धुलिया, जलगांव, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सांगली, सातारा, सोलापुर, औरंगाबाद, बीड, जालना, लातूर, नांदेड, उस्मानाबाद, परभणी, नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर, गडचिरोली, वर्धा, अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा आदि विभागों को भेजा गया है. बारहवीं के लिए 23 अप्रैल से 21 मई तथा दसवीं के लिए 29 अप्रैल से 20 मई तक इस समयावधि में पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नाशिक, लातूर व कोकण आदि विभागीय बोर्ड की ओर से परीक्षा आयोजित की गई हेै. कोरोना की पृष्ठभूमि पर राज्य सरकार ने दिये हुए नियमों का पालन कर 23 अप्रैल से 21 मई इस समयावधि में विद्यार्थियों को बसेस उपलब्ध करनी चाहिए, ऐसे भी निर्देश एसटी प्रशासन ने दिये है.

Related Articles

Back to top button