शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हुई विशेष सभा

प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू ने किया मार्गदर्शन

* ईकरा कॉलेज ऑफ डिस्टन्स एज्युकेशन में हुआ आयोजन
* संभाग के पांचों जिलों के शिक्षक प्रतिनिधियों की मौजूदगी
अमरावती/दि.16 – स्थानीय पॅराडाईज कॉलोनी स्थित ईकरा कॉलेज ऑफ डिस्टन्स एज्युकेशन में उच्च माध्यमिक क.म.वी शिक्षक शिक्षेतर संघटना महाराष्ट्र राज्य (उर्दू विभाग) की ओर से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू विशेष रूप से उपस्थित रहे.
इस मौके पर शिक्षकों ने शासन के दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को जारी अंशतः अनुदानित शालाओं के वाढीव टप्पे संबंधी आदेश पर अब तक अमल न किए जाने को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया. इस निर्णय को लागू न करने के कारण कई शिक्षकों ने आत्महत्या जैसा कदम भी उठाया है. इन्हीं ज्वलंत समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने बच्चू कडू से संपर्क कर यह सभा आयोजित की. सभा में प्रमुख रूप से मांगें उठाई गई कि, शासन निर्णय दिनांक 14 अक्टूबर 2024 के अनुसार वाढीव टप्पे का आदेश लागू किया जाए, 15 नवम्बर 2012 के अनुसार अंशतः अनुदानित शिक्षकों को प्रचलित पद्धति से अनुदान दिया जाए, शिक्षण विभाग द्वारा उपलब्ध निधि का प्रस्ताव तैयार कर अंशतः अनुदानित शालाओं को लाभ दिलाया जाए, आत्महत्या करने वाले शिक्षकों के परिवारों के लिए अनुकंपा लागू की जाए, अंशतः अनुदानित शिक्षकों को सेवा संरक्षण प्रदान किया जाए, 40% अनुदानित शिक्षकों को एन.पी.एस. खाता शुरू किया जाए, शिक्षकों को मेडिक्लेम की सुविधा दी जाए, थकीत वेतन तत्काल अदा किया जाए, सेवानिवृत्त 379 शिक्षकों के परिवारों को दस लाख रुपये अनुदान दिया जाए.सभा में बच्चू कडू ने शिक्षकों की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे इस विषय को शासन स्तर तक पहुंचाएंगे और ठोस कार्रवाई के लिए प्रयासरत रहेंगे.
इस बैठक सभा का आयोजन प्रा. मोहम्मद अकील आफताब (जिला अध्यक्ष – उर्दू विभाग), प्रा. विजय सातपुते, प्रा. साकिब अली, प्रा. योगेश अंबाडकर, प्रा. नदीम खान आदि शिक्षकों के नेतृत्व में हुआ. सभा में संचालन इमरान अहमद (कुरुम) ने किया. सभा का मार्गदर्शन ईकरा कॉलेज ऑफ डिस्टन्स एज्युकेशन के संचालक मजहर अली ने किया. सभा में पांच जिलों से आए शिक्षक प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे, जिनमें प्रा. अजीम सर (लोहारा), रिजवान सर (खामगांव), पंकज पेठे सर (दर्यापुर), तनवीर अहमद सर (अचलपूर), जावेद बेग सर, शाकीर सर, रिजवान काजी, वसीम सर, नवेद साकिब सर, सय्यद जुबेर सर, मुदस्सिर सर, दानिश काजी सर, शमशेर पठान सर, रजा सर आदि शामिल थे. सभा के अंत में आभार प्रदर्शन प्रा. मोहम्मद अकील आफताब ने किया.

Back to top button