अमरावती

भाजपा गाडगेबाबा मंडल की हुई विशेष बैठक

युक्रेन से लौटे 7 विद्यार्थियों का हुआ स्वागत

अमरावती/दि.9– विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी के श्री संत गाडगेबाबा मंडल की एक विशेष बैठक अभियंता भवन में आयोजीत की गई थी. मंडल अध्यक्ष नरेंद्र देशमुख की अध्यक्षता तथा जिलाध्यक्ष किरण पातुरकर की प्रमुख उपस्थिति में आयोजीत इस बैठक के दौरान युक्रेन से सुरक्षित अमरावती स्थित अपने घर लौट आये शहर सहित जिले के 7 विद्यार्थियों का भावपूर्ण स्वागत किया गया. इस समय विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों द्वारा अपने अनुभव विषद किये गये. जिन्हें सुनकर सभी उपस्थित भावूक हो गये थे.
इस समय भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने कहा कि, वे विगत कई वर्षों से अमरावती में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू किये जाने की मांग कर रहे है. यदि अमरावती में सरकारी मेडिकल कॉलेज की सुविधा उपलब्ध होती, तो आज इन विद्यार्थियों को इतने दूर विदेश जाने की जरूरत ही नहीं पडती. किंतु अमरावती शहर की पालकमंत्री व विधायक को चुनावों से फुरसत ही नहीं है. वे कभी बैंक के चुनाव में व्यस्त थी और अब मनपा के चुनाव सामने है. ऐसे में इनके पास मेडिकल कॉलेज के लिए समय ही नहीं है.
इस अवसर पर भाजपा शहराध्यक्ष पातुरकर की उपस्थिति में गाडगेनगर परिसर के करीब 30 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश लिया. जिनमें मनसे के अश्वीन राउत का भी समावेश था. आगामी मनपा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के पास टिकट मांगनेवालों की अच्छीखासी कतार है. कुछ ऐसा चित्र गत रोज अभियंता भवन में दिखाई दिया. जहां पर करीब 45 इच्छुकों ने मंडल अध्यक्ष नरेंद्र देशमुख व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के समक्ष अपनी इच्छा व्यक्त की. कार्यक्रम में संचालन मंडल अध्यक्ष नरेंद्र देशमुख ने किया. इस अवसर पर भाजपा के शहर महामंत्री गजानन देशमुख, महासचिव मंगेश खोंडे, उपाध्यक्ष धीरज बारबुध्दे, वरिष्ठ नेता सुहास बोंगे, पूर्व उपमहापौर संध्या टिकले, प्रदेश सचिव सुरेखा लुंगारे, उपाध्यक्ष रिता मोकलकर, महिला अध्यक्ष वंदना मडगे, मंडल महासचिव डॉ. शरद बावणे, श्याम पाध्ये, विशाल डहाके, रिना देशमुख, सागर महल्ले, विनोद तंवाईस सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button