अमरावतीमुख्य समाचार

सिटी कोतवाली में व्यापारियों की विशेष सभा

अतिक्रमण, मार्केट की सुरक्षा, घुमंतुको की तकलीफ पर चर्चा

अमरावती/ दि.19 – शहर में बढ रहे अतिक्रमण और कार्रवाई की वजह से व्यापारी तंग आ चुके है. मार्केट की दुकान और दुकानदारों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हो रहा है, इसी तरह शहर में जगह-जगह डेरा डालकर रहने वाले घुमंतुको से व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है, ऐसी विभिन्न समस्याओं को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस थाने में व्यापारियों की विशेष सभा रखी गई.
व्यापारियों की ली गई विशेष सभा में पुलिस विभाग के डीसीपी विक्रम साली, एसीपी भारत गायकवाड, सिटी कोतवाली की थानेदार निलिमा आरज ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित किया. साथ ही व्यापारियों की शिकायत को ध्यान से सुनते हुए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया. इस सभा में चेंबर ऑफ अमरावती महानगर मर्चेंटस् एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुरेश जैन, सचिव घनश्याम राठी, सुरेंद्र पोपली, शरणपालसिंह अरोरा, पप्पु गगलानी, अशोक राठी के अलावा व्यापारियों में सुनील धामेचा, सुमित बत्रा, मोहन थदानी, राजा दादलानी, वासुदेव बुधलानी, सादीक अहमद, राजेंद्र कुरसान, मुर्तुजा फीदा हुसैन, कपील वर्मा, भरत देसाई, सागर ठाकरे, सागर खत्री, रुद्रेश खरसान, भरत देसाई, विक्की लुंगीकर, संजय पडिया, सुधाकर ठाकरे, संजय किंगर, राज दुबे, राजकुमार भागवानी, आनंद दादवानी, अजय जडे, सागर ठाकरे, कृष्णा ठाकरे, अशोक राठी, मोहन थदानी, करण विरानी, संजय अरोरा, राजेंद्र खरसान, राजकुमार सावरा, वासुदेव बुधलानी, इमरान खान, सादीक अहमद, शेख मुज्जमिल समेत राजकमल, जयस्तंभ व अन्य परिसर के व्यापारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button