अमरावती

गर्भवतियों व नवजातों के लिए विशेष मिशन इंद्रधनुष्य

समूचे जिले में चलाया जाएगा विशेष टीकाकरण अभियान

अमरावती/दि.10 – जिले में 0 से 5 वर्ष आयु गुट वाले प्रत्येक बच्चे सहित सभी गर्भवती महिला का प्रतिबंधात्मक टीकाकरण करने हेतु विशेष मिशन इंद्रधनुष्य चलाया जा रहा है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश राज्य सरकार द्बारा दिए गए है.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती जिले में मेलघाट को आदिवासी बहुल क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है. जहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव एवं स्वास्थ्य को लेकर जनजागृति नहीं रहने की वजह से माता व बालमृत्यु का प्रमाण काफी अधिक बढ गया है. इस पर नियंत्रण प्राप्त करने हेतु समय पर टीकाकरण की एकमात्र प्रभावी उपाय है. एक सर्वेक्षण के मुताबिक टीकाकरण नहीं करवाने वाले अथवा आधा अधूरा टीकाकरण करवाने वाले बच्चे कोरोना टीकाकरण करवाने वाले बच्चों की तुलना में ज्यादा बीमार पडते है. ऐसे में राज्य सरकार द्बारा 0 से 5 वर्ष आयु गुट वाले बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने हेतु इंद्रधनुष्य नामक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

* क्या है मिशन इंद्रधनुष्य अभियान
मिशन इंद्रधनुष्य अभियान अंतर्गत टीकाकरण से वंचित रहने वाले 0 से 5 वर्ष आयु गुट के सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करवाया जा रहा है.

* 7 से 12 अगस्त तक पहला चरण
इस मुहिम के अंतर्गत 7 से 12 अगस्त के दौरान प्रत्येक घर में जाकर सर्वेक्षण करते हुए टीकाकरण से वंचित बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं की जानकारी संकलित की जाएगी. साथ ही उनका टीकाकरण किया जाएगा. यह अभियान तीन चरणों में पूरा किया जाएगा.

* गर्भवतियों व बच्चों को कब लगाए टीका
जन्म के तुरंत बाद बच्चे को बीसीजी, ओपीवी, हेपेटायटीस बी का टीका लगाया जाता है. वहीं 6 माह की आयु वाले बच्चे को ओपीवी-1, रोटा-1, एफआईवीपी-1 एवं पेंटावेलेंट-1 नामक वैक्सीन लगाई जाती है.

* 124 टीकाकरण सत्र
जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2 दिनों के दौरान टीकाकरण के 210 सत्र आयोजित किए जाने थे. जिसमें से केवल 124 सत्र हुए, जिनमें 0 से 5 वर्ष आयु गुट वाले बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया.

* कहां मिलेगी अभियान की जानकारी
– प्रत्येक गांव की अंगणवाडी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेें इंद्रधनुष्य अभियान के बारे में जानकारी मिलेगी.
– तहसील वाले स्थान पर तहसील स्वास्थ्य कार्यालय व ग्रामीण अस्पताल जैसे स्थानों पर इस अभियान की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

* टीका लगाने पर बीमारी से बचाव
छोटी उम्र वाली बच्चों को रोगप्रतिकारक शक्ति कम होती है. इन बच्चों को विविध तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है. यदि सभी बच्चों का टीकाकरण समय पर किया जाता है, तो उन्हें विविध बीमारियों से बचाया जा सकता है.

* 0 से 5 वर्ष आयु गुट वाला एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे. इस हेतु इंद्रधनुष्य अभियान पर कडाई से अमल किया जाएगा.
– डॉ. हर्षल क्षिरसागर,
प्रभारी डीएसओ.

Related Articles

Back to top button