अमरावती/दि.09– जिस तिथि का कभी क्षय नहीं होता उस तिथि को अक्षय तृतीया कहते हैं. साढे 3 मुहूतों में से एक शुभ मुहूर्त रहने से इस मुहूर्त पर वाहन, घर या सोने की खरीदी की जाती है. शास्त्र में अक्षय तृतीय को स्वयंसिध्द मुहूर्त कहा गया है. नया घर, गाडी तथा सोना-चांदी खरीदी के लिए अक्षय तृतीया का मुहूर्त चुना जाता है. इस वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व शुक्रवार 10 मई को है. इस खास पर्व को देखते हुए माधुरी ज्वलेर्स में आभूषणों की खरीदारी पर विशेष ऑफर रखे गये हैं.
माधुरी ज्वेलर्स के संचालक महेश वर्मा ने बताया कि, उनके शोरूम में बीआईएस हॉलमार्क ज्वेलरी उपलब्ध है. जिसके मेकिंग चार्जेस में अक्षय तृतीया के मौके पर 2 से 7 प्रतिशत छूूट दी गई है. यहां सोने का 100 प्रतिशत एक्सचेंज ग्राहक कर सकते हैं. 92 प्रतिशत गोल्ड कैशबुक की सुविधा उपलब्ध है. सराफा स्थित माधुरी ज्वेलर्स में डायमंड ज्वेलरी की विशाल रेंज उपलब्ध हैं.