अमरावती

गुढी पाडवा के पर्व पर होंडा के सभी मॉडल पर स्पेशल ऑफर

अमरावती/ दि. 2– देश में नंबर 1 की ओर अग्रसर होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अमरावती जिले के अधिकृत विक्रेता जेपीएस होंडा, अमरावती रेलवे स्टेशन के सामने एक दस्तूर नगर में गुढी पाडवा के उपलक्ष्य में आकर्षण योजना चल रही है. इसे देखते हुए शो रूम में ग्राहकों की भीड नजर आ रही है.
जेपीएस होंडा ने विगत 10 वर्षो से ग्राहकों में विश्वास बनाया है. इस वर्ष भी गुढी पाडवा के पर्व पर होंडा के सभी मॉडल पर भव्य स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है. शो रूम में पुराने ग्राहक के साथ नये ग्राहको की चहल पहल नजर आ रही है. ग्राहक खरीदारी का लुफ्त उठा रहे है और योजना का लाभ ले रहे है. सबसे ज्यादा बिकनेवाली स्कूटर एक्टीवा 6जी एवं मोटर साइकिल में शाइन 125 ग्राहको की पहली पसंद बनी है. अभी हाल ही में नए कलर शोरूम में उपलब्ध हुए है. साथ ही एक्टीवा 125 भी नए फीचर्स के साथ उपलब्ध है. बाइक में ग्राहकों की पसंद वाली शाइन, सीडी 110, लिवो पर भी आकर्षक योजना चल रही है. कैश एवं फाइनेंस पर भव्य योजना के तहत वाइन फाइनेसंस लेने पर ब्याज दर 7.99 प्रतिशत, कैश डिस्काउंट 5000 तक, पुराने वाहन पर एक्सचेंज बोनस 3000 से 4000 तक छूट दी जा रही है. जेपीएस होंडा की ओर से इस योजना का लाभ लेने की अपील की गई है.अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न. 888881255 पर संपर्क कर सकते है.

Back to top button