अमरावती/ दि. 29- नये वर्ष का जश्न मनाते समय किसी तरह की बाधा निर्माण न हो, इसी तरह की अनुचित घटना न होने पाए इस उद्देश्य से जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने तैयारी शुरू की है. चिखलदरा में ‘थर्टी फर्स्ट’ मनाने के लिए लोगों की भारी भीड को देखते हुए जिलाधिकारी पवनीत कौर ने 31 दिसंबर को संबंधित स्थान के मार्ग बदल दिए है और पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व पुलिस आयुक्त अविनाश बारगल ने कडे पुलिस बंदोबस्त का नियोजन किया है. इस वजह से थर्टी फर्स्ट को लेकर शहर व जिले में तगडा बंदोबस्त रहेगा. शराब पीकर वाहन चलानेवालों के ब्रेथ ऍनलायझर मशीन द्बारा जांच की जाएगी. पूरी रात ड्रंक एण्ड ड्राईव्ह अभियान चलाया जाएगा.
31 दिसंबर- थर्टी फर्स्ट की रात राज्य सरकार ने देशी विदेशी शराब की दुकान रात 1 बजे तक शुरू रखने की अनुमति दी है और ग्रामीण क्षेत्र के परमिट रूम और क्लब को रात 1.30 से दूसरे दिन तडके 5 बजे तक शुरू रखने की अनुमति दी गई है और पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के शहरी भाग में परमिट रूम और क्लब को रात 1.30 बजे से दूसरे दिन तडके 5 बजे तक शुरू रखने की अनुमति दी गई है. इस बारे में गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव सुधाकर यादव ने आदेश जारी किए है.
ड्रंक एण्ड ड्राईव्ह
थर्टी फर्स्ट व 1 जनवरी को शहर व ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख मार्ग व चौराहे पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाकर नाकाबंदी अभियान चलाया जायेगा. दूसरी ओर शराब पीकर वाहन चलानेवाले लोगोें के खिलाफ ब्रेथ ऍनलायझर मशीन द्बारा जांच कर अपराध दर्ज किया जाएगा. इंटर सेक्टर वाहन समेत स्पीडगन द्बारा तेज गति से वाहन चलानेवाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
तीनों उडानपुल बंद
शहर के इर्विन चौक, राजापेठ, गाडगेनगर यह तीनों उडानपुल थर्टी फर्स्ट की रातभर बंद रखने का विचार यातायात पुलिस कर रही है. कार्रवाई के लिए उडानपुल पर यातायात पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में दो डीसीपी, तीन एसीपी, 80 पुलिस अधिकारी, 700 कर्मचारी, एसआरपीएफ कंपनी और होमगार्ड जवान तैनात करने का निवेदन किया गया है.