कक्षा 11 वीं के प्रवेश का आज से विशेष राऊंड शुरु
20 तक मिलेगा प्रवेश का अंतिम अवसर
* अब तक 10530 सीटों पर हो चुका प्रवेश
* 5600 सीटें अब भी पड़ी है रिक्त
अमरावती/दि.17- मनपा क्षेत्र में स्थित कनिष्ठ महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए चलाई जाने वाली केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के तहत अब तक 10,570 विद्यार्थियों ने विविध महाविद्यालयों में प्रवेश लिया है तथा अब भी 5,600 सीटें रिक्त पड़ी है. वहीं जिन विद्यार्थियों का अब तक प्रवेश नहीं हुआ है, ऐसे विद्यार्थियों के लिए आज सोमवार 17 अक्तूबर से आगामी 20 अक्तूबर तक दैनंदिन मेरिट राऊंड यानि सतत विशेष राऊंड आयोजित किया गया है. इसके पूर्ण होने के बाद जारी शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रवेश प्रक्रिया समन्वय प्रा. अरविंद मंगले ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने अब तक कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन ही नहीं किया, ऐसे विद्यार्थियों के लिये सोमवार 17 अक्तूबर तक नई पंजीयन प्रक्रिया को ही शुरु रखा गया और ऐसे विद्यार्थियों के लिए अपना पंजीयन कराने का आखिरी मौका भी.
बता दें कि वर्ष 2022-23 के शैक्षणिक सत्र हेतु कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया देर से शुरु हुई. पश्चात गत 1 अगस्त को पहली मेरिट सूची घोषित की गई, जिसके बाद शहर के विविध कनिष्ठ महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरु हुई और पांच अलग-अलग राऊंड में विविध विद्या शाखाओं में 10,576 छात्र-छात्राओं का प्रवेश हुआ. जिसमें विज्ञान शाखा में सर्वाधिक 5,919 विद्यार्थी प्रवेशित हुए. इसके अलावा कला शाखा में 2173, वाणिज्य शाखा में 1658 तथा व्यवसायिक अभ्यासक्रम यानि एमसीवीसी शाखा में सबसे कम 820 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया. अमरावती मनपा क्षेत्र में कक्षा 11 वीं की कुल 16 हजार 190 सीटें उपलब्ध है. जिसमें से 5,600 सीटें रिक्त पड़ी है. जिनमें कला शाखा की 1,457, वाणिज्य शाखा की 1,152, विज्ञान शाखा की 1,181 तथा एमसीवीसी शाखा की सर्वाधिक 1,910 सीटें रिक्त पड़ी है. ऐसे में जिन विद्यार्थियों का अब तक किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश नहीं हो पाया है अथवा जिन्हें उनकी पसंद के अनुरुप महाविद्यालय व विद्या शाखा आवंटित नहीं हो पायी है, ऐसे विद्यार्थी के लिए सोमवार 17 अक्तूबर से आगामी 20 अक्तूबर तक विशेष राऊंड चलाया जा रहा है. जिसके बाद कक्षा जारी शैक्षणिक क्षेत्र के लिए कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा.
* शाखा निहाय सीटों की स्थिति
शाखा सीटें प्रवेश रिक्त सीटें
कला 3630 2173 1457
वाणिज्य 2810 1658 1152
विज्ञान 7000 5919 1081
एमसीवीसी 2750 820 1910
कुल 16190 10570 5600