* पहले दिन 5 लाख कलेक्शन
अमरावती/दि.17- अब इसे मार्केटिंग फंडा कहे या आस्था से जुड़ा विषय, अमरावती के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि सभी सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लैक्स में जहां आदिपुरुष फिल्म की स्क्रिनिंग हो रही है, वहां प्रत्येक शो में एक सीट हनुमानजी के लिए आरक्षित रखी जा रही है. बाकायदा सजाकर सीट को रखे जाने की जानकारी प्रभात टॉकीज के प्रबंधक अली साहब ने दी. उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्देशक ओम राऊत ने सबसे पहले यहीं शर्त रखी थी. इसलिए फिल्म वितरक और सिनेमाघर संचालक इसका बराबर प्रबंध कर रहे हैं. शहर के मिराज मल्टीप्लैक्स मेंं हनुमानजी की सीट का खास प्रबंध करते हुए देवता के आराम हेतु तकिए (लोड) रखे गए हैं. अली साहब ने बताया कि अमरावती क्षेत्र में फिल्म का वितरण ए ए फिल्म्स ने किया है. उन्होंने यह भी बताया कि पहले शो से ही प्रभास और कृति सैनॉन की फिल्म को उम्दा प्रतिसाद मिला है. पहले दिन का अमरावती का कलेक्शन 5 लाख के लगभग रहा. हाल के दिनों में इसे अच्छा रिस्पॉन्स माना जाता है. प्रभात टॉकीज पर केसरिया झंडे भी शान से लहरा रहे हैं. खास फिल्म के प्रदर्शन की वजह से यह झंडे लगाए गए हैं. जिसकी शहरवासियों में बड़ी चर्चा और कौतूहल है.